विवाहिता की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 16, 2021 18:14 IST2021-03-16T18:14:36+5:302021-03-16T18:14:36+5:30

Husband arrested in the case of married woman's murder | विवाहिता की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार

विवाहिता की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार

जयपुर, 16 मार्च राजस्थान पुलिस ने हनुमानगढ़ जिले में विवाहिता की हत्या के मामले में उसके पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि झुंझुनूं निवासी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मनमुटाव के चलते उसकी पत्नी अलग रह रही थी और वह उससे बदला लेना चाहता था। उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी 13 साल की बेटी के साथ गोलूवाला गांव में रह रही थी।

पुलिस के अनुसार कृष्ण कुमार पत्नी के अलग से रहने के कारण नाराज था और वह उसके चरित्र पर भी संदेह करता था।

पुलिस के अनुसार चार मार्च की सुबह आरोपी कृष्ण कुमार विवाहिता के घर में घुसा और उसने जमीन पर कैरोसिन छिड़क कर दरवाजा खटखटाया और महिला को उसके नाम से आवाज लगाई। उन्होंने बताया कि महिला ने जैसे ही दरवाजा खोला आरोपी ने जमीन पर जलती लकड़ी फेंक दी जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई। उन्होंने बताया कि महिला की बाद में जयपुर में मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने 2018 में एक स्थानीय व्यक्ति प्रदीप विश्नोई के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के लिये शुरूआती जांच में बलात्कार आरोपी प्रदीप विश्नोई को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया हालांकि मामले में उसकी संलिप्तता नहीं पाई गई।

पुलिस ने पूछताछ और तकनीकी जांच के बाद महिला के पति और आरोपी कृष्ण कुमार के घटना में शामिल होने की पुष्टि की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Husband arrested in the case of married woman's murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे