व्यापार मेले में लगे ‘हुनर हाट’ में 12 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई और ऑर्डर मिले: नकवी

By भाषा | Published: November 27, 2021 06:51 PM2021-11-27T18:51:15+5:302021-11-27T18:51:15+5:30

'Hunar Haat' at trade fair sold over Rs 12 crore and received orders: Naqvi | व्यापार मेले में लगे ‘हुनर हाट’ में 12 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई और ऑर्डर मिले: नकवी

व्यापार मेले में लगे ‘हुनर हाट’ में 12 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई और ऑर्डर मिले: नकवी

नयी दिल्ली, 27 नवंबर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में लगे ‘हुनर हाट’ में करीब दो सप्ताह के दौरान 12 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई और ऑर्डर मिले।

व्यापार मेले में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित 33वें "हुनर हाट" में 30 से अधिक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 550 से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों ने भाग लिया।

"हुनर हाट" के समापन के अवसर पर नकवी ने संवाददाताओं को बताया कि इस "हुनर हाट" में लोगों ने 12 करोड़ रुपये से अधिक के स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी की और दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों को ऑर्डर भी दिए।

उन्होंने कहा कि "हुनर हाट" में जहां एक ओर लोगों ने देश के कोने-कोने से परंपरागत स्वदेशी उत्पादनों को देखा और खरीदा, वहीँ दूसरी ओर देश के जाने-माने कलाकारों के विभिन्न सांस्कृतिक, गीत-संगीत के कार्यक्रम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे।

मंत्री ने यह भी कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा "वोकल फॉर लोकल" मंत्र और स्वदेशी-स्वावलम्बन के आह्वान से भारत की पुश्तैनी हुनर की विरासत की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Hunar Haat' at trade fair sold over Rs 12 crore and received orders: Naqvi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे