बंगाल में चंदननगर के पुलिस आयुक्त हुमायूं कबीर ने इस्तीफा दिया
By भाषा | Updated: January 29, 2021 17:54 IST2021-01-29T17:54:21+5:302021-01-29T17:54:21+5:30

बंगाल में चंदननगर के पुलिस आयुक्त हुमायूं कबीर ने इस्तीफा दिया
चंदननगर (पश्चिम बंगाल), 29 जनवरी पश्चिम बंगाल में चंदननगर के पुलिस आयुक्त हुमायूं कबीर ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिसंबर में, कबीर को पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के रैंक पर पदोन्नत किया गया था।
वर्तमान में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अधिष्ठान) गौरव शर्मा को हुगली जिले के शहर चंदननगर का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है।
शर्मा एक फरवरी को नया पद संभालेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।