कर्नाटक चुनाव नतीजेः हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट पर बीजेपी के जगदीश शेट्टर आगे, विरासत बचाने की चुनौती

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 15, 2018 08:36 AM2018-05-15T08:36:58+5:302018-05-15T12:41:07+5:30

कर्नाटक की 222 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को वोटिंग हुई थी। हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट पर बीजेपी-कांग्रेस-जेडीएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन ताजा रुझानों में जगदीश शेट्टर आगे।

Hubli Dharwad Central constituency live exit poll, results updates, highlights, breaking news in hindi | कर्नाटक चुनाव नतीजेः हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट पर बीजेपी के जगदीश शेट्टर आगे, विरासत बचाने की चुनौती

Hubali Dharwad Central Assembly election Results 2018

बेंगलुरु, 15 मईः कर्नाटक की 222 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव नतीजे 15 को घोषित किए जा रहे हैं। हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट पर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और विपक्ष के नेता जगदीश शेट्टर छठवीं बार दावेदारी पेश कर रहे हैं। उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र में लिंगायतों की संख्या ज्यादा है, इसी वजह से बीजेपी की मजबूत पकड़ रही है। लेकिन इस बार कांग्रेस के महेश नालवाड़ कड़ी टक्कर दे रहे हैं। जगदीश शेट्टर लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखते हैं जोकि बीजेपी का कोर वोटर माना जाता है। इस बार सिद्धारमैया सरकार ने लिंगायतों को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा देकर एक बड़ा चुनावी दांव चला है।

जरूर पढ़ेंः- Karnataka Result 2018 LIVE: बीजेपी ने खोला खाता, दो पर जीत, 111 पर लीड

नतीजेः- अभी तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी के जगदीश शेट्टर 8,397 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के डॉ. महेश नालवाड़ 5,223 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर राजन्ना एम. कोरावी हैं जिन्हें अभी तक 3585 वोट मिले हैं।

हुबली धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा सीट

 

प्रत्याशी का नामपार्टी
जगदीश शेट्टर (जीते/आगे)भारतीय जनता पार्टी
महेश नालवाड़ (रनर-अप)कांग्रेस
मल्लिकार्जुन कोरावीजेडी (एस)

हुबली धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा सीट मुंबई कर्नाटक क्षेत्र के धारवाड़ जिले में स्थित है। यह धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। यहां कुल 2 लाख 33 हजार वोटर हैं जिसमें 1 लाख 17 हजार पुरुष और 1 लाख 16 हजार महिलाएं हैं। यहां के मतदाताओं को सेक्स अनुपात 99.42 है और साक्षरता दर 89 प्रतिशत है। 2013 चुनाव में यहां से बीजेपी के प्रत्याशी ने 17,754 वोट से जीत दर्ज की थी। 2013 विधानसभा चुनाव में यहां कुल 55.33 प्रतिशत मतदान हुआ। 2008 विधानसभा चुनाव में भी हुबली सीट से बीजेपी ने ही जीत दर्ज की थी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

English summary :
Hubli Dharwad Central constituency live exit poll, results updates, highlights, breaking news in Hindi: Checkout Hubli Dharwad Central constituency result 2018, Karnataka Assembly Election Result 2018, Candidates & Karnataka assembly election Results live updates & news highlights on Lokmat News Hindi.


Web Title: Hubli Dharwad Central constituency live exit poll, results updates, highlights, breaking news in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे