HRD मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों को दिया ऐसा आदेश छात्रों की होगी बल्ले-बल्ले

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 17, 2018 02:08 PM2018-06-17T14:08:57+5:302018-06-17T14:08:57+5:30

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि वह हर साल दीक्षांत समारोह आयोजित करें। मंत्रालय ने पाया था कि कुछ विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम को हर साल आयोजित नहीं करते।

HRD Ministry orders the universities to hold convocation festivals every year | HRD मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों को दिया ऐसा आदेश छात्रों की होगी बल्ले-बल्ले

HRD मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों को दिया ऐसा आदेश छात्रों की होगी बल्ले-बल्ले

नई दिल्ली , 17 जून। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि वह हर साल दीक्षांत समारोह आयोजित करें। मंत्रालय ने पाया था कि कुछ विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम को हर साल आयोजित नहीं करते। मानव संसाधन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया , “ दीक्षांत समारोह हर साल नियमित रूप से आयोजित होने चाहिए और विद्यार्थियों को समय पर उनकी डिग्री मिलनी चाहिए।

यह समारोह स्नातक के विद्यार्थियों के लिए बड़े महत्व का होता है और उनके परिवारवालों के लिए भी यह गर्व भरा क्षण होता है। ” अधिकारी ने बताया , “ ऐसा पाया गया कि कुछ कॉलेज वित्तीय या समय संबंधित दिक्कतों की वजह से इस प्रक्रिया का नियमित रूप से पालन नहीं कर रहे हैं। ”

मंत्रालय ने सभी विश्वविद्यालयों से इस बारे में विस्तृत जानकारी भेजने को कहा है कि उन्होंने अंतिम दीक्षांत समारोह कब आयोजित किया था। पश्चिम बंगाल के विश्व भारती विश्वविद्यालय ने पांच साल के बाद इस साल मई में दीक्षांत समारोह आयोजित किया था।

त्रिपुरा के केंद्रीय विश्वविद्यालय ने चार साल के बाद इस साल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने अपने पहले और एकमात्र दीक्षांत समारोह के 46 साल बाद इस साल दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: HRD Ministry orders the universities to hold convocation festivals every year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे