HPSC Haryana Judiciary Results 2024: किसी भी वक्त आयोग जारी करेगा रिजल्ट, यहां पढ़ें कैसे और कहां पर देखें प्री के नतीजे

By आकाश चौरसिया | Published: April 9, 2024 03:00 PM2024-04-09T15:00:46+5:302024-04-09T15:08:28+5:30

HPSC Haryana Judiciary Results 2024 Commission will release results any time read here how and where to see pre results | HPSC Haryana Judiciary Results 2024: किसी भी वक्त आयोग जारी करेगा रिजल्ट, यहां पढ़ें कैसे और कहां पर देखें प्री के नतीजे

फोटो क्रेडिट- HPSC

HPSC Haryana Judiciary Results 2024:हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) किसी भी वक्त हरियाणा न्यायपालिका परिणाम 2024 जारी कर सकता है। इस कारण छात्रों को अपनी निगाहें हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर नजर बनाकर रखनी होगी। 

अभ्यर्थियों को लॉग-इन डिटेल्स भरने के लिए पहले तो रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि याद रहने जरूरी है, अन्यथा वो अपना परिणाम नहीं देख पाएंगे। इसलिए रिजल्ट देखने के लिए ये याद रखना बेहद आवश्यक है।

गौरतलब है कि एचपीएससी ने इसके लिए एग्जाम 3 मार्च, 2024 को कंडेक्ट करवाया था। अब काफी समय बाद नतीजे आयोग जारी करेगा और उसी के साथ मैरिट लिस्ट सामने आने की सूचना भी मिल रही है। एचपीएससी हरियाणा न्यायपालिका में हो रही भर्ती के लिए कुल 174 पद भरे जाने हैं और यह सभी तैनाती जज के पद पर होने जा रही है।

अब इस तरह HPSC की लिंक ओपन 
सबसे पहले तो आपको hpsc.gov.in पर लॉग-इन डिटेल्स भर कर इसका पहला पेज खोलना होगा
इसके बाद आप अपको नतीजे होमपेज पर दिखेंगे
लेकिन करना ये होगा कि आपको हरियाणा न्यायपालिका के प्री रिजल्ट 2024 लिंक को ओपन करना है।
फिर रिजल्ट पेज को खोलना होगा
इसके बाद एक बार फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरना पड़ेगा
इसके अलावा आवश्यक मांगी गई जानकारी को भी फिल करें
अंतिम में आप चाहे तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं अन्यथा आप डेस्कटॉप पर सेव भी कर सकते हैं

HPSC Judiciary Prelims Merit List 2024
कमिशन प्री के नतीजों के साथ मैरिट लिस्ट भी जारी करेगा। जिन भी कैंडिडेट ने मैरिट लिस्ट में अच्छे नंबर से पास किया होगा, वे सभी एचपीएससी की मुख्य परीक्षा को देने के लिए योग्य होंगे। बता दें कि आयोग खुद इस परीक्षा की तिथि आपको बताएगा कि मुख्य एग्जाम कब होंगे और कहां होंगे।

Web Title: HPSC Haryana Judiciary Results 2024 Commission will release results any time read here how and where to see pre results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे