Lok Sabha election result 2024: चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मतदान के नतीजे कैसे देखें? जानें यहां

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 4, 2024 08:08 IST2024-06-04T08:05:44+5:302024-06-04T08:08:42+5:30

Lok Sabha election result 2024: चुनाव 19 अप्रैल को चरण 1, 26 अप्रैल को चरण 2, 7 मई को चरण 3, 13 मई को चरण 4, 20 मई को चरण 5, 25 मई को चरण 6 और 1 जून 2024 को हुए।

How to check Lok Sabha election results 2024 on Election Commission's website on June 4? | Lok Sabha election result 2024: चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मतदान के नतीजे कैसे देखें? जानें यहां

Photo Credit: ANI

Highlightsदेश की सभी 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सात चरण का मतदान 1 जून को समाप्त हो गयापरिणाम मंगलवार यानी 4 जून को घोषित किए जाएंगेवोटर हेल्पलाइन ऐप को गूगल एप या एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है

Lok Sabha election 2024 result: देश की सभी 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सात चरण का मतदान 1 जून को समाप्त हो गया, जिसके परिणाम मंगलवार यानी 4 जून को घोषित किए जाएंगे। चुनाव 19 अप्रैल को चरण 1, 26 अप्रैल को चरण 2, 7 मई को चरण 3, 13 मई को चरण 4, 20 मई को चरण 5, 25 मई को चरण 6 और 1 जून 2024 को हुए।

कब शुरू होगी गिनती?

चुनाव आयोग के अनुसार, 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा की राज्य विधानसभाओं और विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों की मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से होगी। सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार 2 जून को की गई। सिक्किम में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने 32 में से 31 सीटें जीतकर प्रमुख जीत हासिल की।

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी 60 में से 46 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने सभी मुख्य चुनाव अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों के साथ मतगणना दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। 

ऐसे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

मतगणना के रुझान और परिणाम ईसीआई वेबसाइट के यूआरएल https://results.eci.gov.in/ के साथ-साथ वोटर हेल्पलाइन ऐप, आईओएस और एंड्रॉइड दोनों मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे। 

मतदान निकाय ने आगे कहा कि ईसीआई वेबसाइट पर उपलब्ध "रिटर्निंग ऑफिसर्स और काउंटिंग एजेंटों के लिए हैंडबुक" को क्रमशः यहां https://tinyurl.com/yknwsu7r और https://tinyurl.com/mr3cjwhe पर देखा जा सकता है।

मतदाता हेल्पलाइन ऐप

वोटर हेल्पलाइन ऐप को गूगल एप या एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। उपयोगकर्ता विजयी, अग्रणी या पीछे चल रहे उम्मीदवारों और निर्वाचन क्षेत्र-वार या राज्य-वार परिणामों का विवरण देखने के लिए उपलब्ध फ़िल्टर का उपयोग कर सकते हैं।

Web Title: How to check Lok Sabha election results 2024 on Election Commission's website on June 4?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे