Aadhar Card: आधार कार्ड में अपनी फोटो कैसे बदलें, क्या है इसका तरीका, जानिए सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2021 03:40 PM2021-12-09T15:40:31+5:302021-12-09T15:44:19+5:30

आधार कार्ड आज हर किसी की जरूरत है। कई अहम सरकारी और बैंक आदि के काम में इसकी जरूरत पड़ती है। ऐसे में जरूरी है कि आपके आधार कार्ड में जानकारी सही हो। वैसे जरूरत पड़ने पर इसमें फोटो सहित अन्य जानकारी भी अपडेट करा सकते हैं।

How to change photo in Aadhar card, what is its method, know every process | Aadhar Card: आधार कार्ड में अपनी फोटो कैसे बदलें, क्या है इसका तरीका, जानिए सबकुछ

आधार कार्ड में फोटो भी बदलवा सकते हैं (फाइल फोटो)

Highlightsआधार कार्ड में फोटो बदलवाने के लिए आधार सेवा केंद्र जाना जरूरी है।UIDAI का अधिकारी आपकी नई फोटो वहीं खीचता है और उसे अपडेट के लिए देता है।आधार कार्ड में फोटो बदलवाने की पूरी प्रक्रिया में 90 दिन तक का समय लग सकता है।

Aadhar Card Photo Update: आधार कार्ड आज के दौर में बेहद जरूरी है। फिर चाहे यात्रा में बतौर पहचान पत्र हो या फिर बैंक और दूसरे सरकारी काम, आधार कार्ड की जरूरत हर जगह पड़ जाती है। 12 अंकों वाले यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) कार्ड में जरूरत पड़ने पर बदलाव के भी ऑप्शन हैं। फोन नंबर से लेकर पता या फिर फोटो आदि तमाम कार्डधारक अपडेट करा सकते हैं। बात फोटो बदलने या बायोमैट्रिक अपडेट की है तो आपको आधार सेंट पर जाना ही होगा।

आधार कार्ड में फोटो बदलवाने के लिए क्या करें?

-  इसके लिए सबसे पहले आधार एनरोलमेंट/ करेक्शन/ अपडेट फॉर्म यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट से डाउनलोड करें और फॉर्म को सही तरीके से भरें।

- इसके बाद नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा, जहां आप मौजूद अधिकारी को अपना फॉर्म देंगे और बायोमेट्रिक जानकारी भी सौंपेंगे।

- इसके बाद UIDAI का अधिकारी आपकी नई फोटो वहीं खीचेंगा। इस सेवा के लिे आपको 100 रुपये और जीएसटी शुल्क देना होगा। इसके बाद आपको रसीद दी जाएगी। इसमें यूआरएन (अपडेट रिकवेस्ट नंबर) होगा।

- इसकी मदद से आधार में फोटो अपडेट की प्रोग्रेस देखी जा सकती है। तस्वीर के आधार में अपडेट होने में 90 दिन का समय लग सकता है।

आधार कार्ड: फोटो अपडेट कराने के लिए किस दस्तावेज की जरूरत

नियमों के अनुसार आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए आपको किसी भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। न ही कोई तस्वीर देनी होगी। ऐसा इसलिए कि आधार सेंटर पर अधिकारी अपने कैमरे से  फोटो खींचते हैं।

बहरहाल, आधार में फोटो के अपडेट हो जाने के बाद इसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक बार फिर यूआईडीएआई (UIDAI) के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।

बताते चलें कि आधार में कुछ सुविधाएं ऐसी भी हैं, जिसे आप ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं। इनमें मुख्य तौर पर नाम, पता, उम्र, लिंग, जन्मतिथि, ईमेल आईडी आदि शामिल हैं जिसे आप ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं।

Web Title: How to change photo in Aadhar card, what is its method, know every process

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे