Loksbha Election: मुरैना, ग्वालियर, खंडवा में घोषित कांग्रेस उम्मीदवार कितने परफेक्ट

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: April 6, 2024 02:21 PM2024-04-06T14:21:41+5:302024-04-06T14:23:33+5:30

MP की बाकी बची तीन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो गया है। ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, मुरैना से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार और खंडवा से नरेंद्र पटेल कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित हुए है। जानिए बीजेपी के मुकाबले कितने मजबूत हैं कांग्रेस के उम्मीदवार...

How perfect are the Congress candidates declared in Morena, Gwalior, Khandwa? | Loksbha Election: मुरैना, ग्वालियर, खंडवा में घोषित कांग्रेस उम्मीदवार कितने परफेक्ट

Loksbha Election: मुरैना, ग्वालियर, खंडवा में घोषित कांग्रेस उम्मीदवार कितने परफेक्ट

Highlightsएमपी की तीन बाकी बची सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषितमुरैना,ग्वालियर और खंडवा सीट पर कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों का एलान

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। कांग्रेस ने बाकी बची तीन सीटों पर आज अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। कांग्रेस ने मुरैना से सत्यपाल सिंह ग्वालियर से प्रवीण पाठक और खंडवा से नरेंद्र पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है।

 मुरैना सीट पर भाजपा के शिवमंगल तोमर के मुकाबले कांग्रेस ने पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह नीटू को उतारा है।

 ग्वालियर सीट पर भाजपा के भारत सिंह कुशवाहा के खिलाफ पूर्व विधायक प्रवीण पाठक चुनाव लड़ेंगे ।

 खंडवा लोकसभा सीट पर भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल को नरेंद्र पटेल टक्कर देंगे।

 कांग्रेस के उम्मीदवार कितने आसरदार 

 मुरैना इस सीट पर कांग्रेस ने सत्यपाल सिंह नीटू को मैदान में उतारा है। सत्यपाल सुमावली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रह चुके हैं 2020 के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने सत्यपाल को निष्कासित किया था सत्यपाल सिंह के भाई सतीश सिकरवार ग्वालियर पुर्व से विधायक और भाभी शोभा सिकरवार ग्वालियर नगर निगम की महापौर है।

ग्वालियर से कांग्रेस ने प्रवीण पाठक को उम्मीद्वार घोषित किया है। पाठक 2023 का विधानसभा चुनाव मामूली अंतर से हारे थे।  पूर्व विधायक प्रवीण पाठक की ग्वालियर अंचल में मजबूत पकड़ है। ग्वालियर को सिंधिया का गढ़ कहा जाता है कभी ग्वालियर लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा था लेकिन अब यहां पर भाजपा मजबूत है। एनएसयूआई के सक्रिय सदस्य से लेकर संगठन और ग्वालियर अंचल में मजबूत पकड़ वाला चेहरा प्रवीण पाठक का है।

खंडवा से कांग्रेस ने नरेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाया है यहां पर पूर्व सांसद अरुण यादव के चुनाव लड़ने की अटकालें थी लेकिन पार्टी ने नरेंद्र पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है। नरेंद्र पटेल ने 2023 विधानसभा के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था बड़वाह सीट से बीजेपी के सचिन बिरला ने नरेंद्र पटेल को हराया था। लंबे राजनीतिक अनुभव वाले नरेंद्र पटेल खंडवा में कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवार हैं।

Web Title: How perfect are the Congress candidates declared in Morena, Gwalior, Khandwa?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे