अस्पतालों को बिना वजह ऑक्सीजन की कमी का चेतावनी संदेश नहीं देना चाहिए : सिसोदिया

By भाषा | Updated: April 25, 2021 17:40 IST2021-04-25T17:40:42+5:302021-04-25T17:40:42+5:30

Hospitals should not give warning message of lack of oxygen without reason: Sisodia | अस्पतालों को बिना वजह ऑक्सीजन की कमी का चेतावनी संदेश नहीं देना चाहिए : सिसोदिया

अस्पतालों को बिना वजह ऑक्सीजन की कमी का चेतावनी संदेश नहीं देना चाहिए : सिसोदिया

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों का आह्वान किया कि वे बिना वजह ऑक्सीजन की कमी को लेकर चेतावनी संदेश नहीं दें। उन्होंने मीडिया से भी खबर प्रकाशित करने से पहले तथ्यों की सत्यता जांचने की अपील की।

दिल्ली में कोविड-19 प्रबंधन के नोडल मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे सिसोदिया ने कहा कि इस तरह के कदमों से उन अस्पतालों को मदद देने की कोशिश प्रभावित होती है जिन्हें वास्तव में इसकी जरूरत है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ आज सुबह मुझे एक अस्पताल से आपात संदेश मिला कि 18 किलो लीटर ऑक्सीजन का भंडार बचा है।’’

मंत्री ने कहा कि अस्पताल की रोजाना की जरूरत 4.8 किलो लीटर थी और उसकी भंडारण क्षमता 21 किलोलीटर है, इसका अभिप्राय है कि अस्पताल के पास तीन दिनों के लिए ऑक्सीजन बचा है।

एक अन्य घटना का हवाला देते हुए सिसोदिया ने बताया कि छोटे अस्पताल ने ऑक्सीजन की कमी का हवाला दिया लेकिन बाद में पता चला कि उसके पास 30 सिलेंडर है जिनमें से 20 सिलेंडर का अभी इस्तेमाल किया जाना बाकी है।

उन्होंन कहा, ‘‘मैं अस्पतालों से अनुरोध करता हूं कि वे बिना वजह चेतावनी संदेश नहीं दे। ऐसे कृत्यों से उन अस्पतालों को मदद पहुंचाने की कोशिश प्रभावित होती है जिन्हें वास्तव में इसकी जरूरत है। मीडिया भी ऐसे मामलों की खबरें देने से पहले तथ्यों की जांच करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hospitals should not give warning message of lack of oxygen without reason: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे