टी20 में भारत की हार का जश्न मनाने वाले अस्पताल की तकनीशियन को बर्खास्त किया गया

By भाषा | Updated: October 28, 2021 22:03 IST2021-10-28T22:03:54+5:302021-10-28T22:03:54+5:30

Hospital technician sacked for celebrating India's T20 defeat | टी20 में भारत की हार का जश्न मनाने वाले अस्पताल की तकनीशियन को बर्खास्त किया गया

टी20 में भारत की हार का जश्न मनाने वाले अस्पताल की तकनीशियन को बर्खास्त किया गया

जम्मू, 28 अक्टूबर भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए टी20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए व्हाट्सऐप स्टेटस डालने पर, जम्मू कश्मीर प्रशासन ने राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत एक ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन की सेवाएं बृहस्पतिवार को समाप्त कर दी।

राजौरी के पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय से मामले की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ बृज मोहन ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया।

आदेश में कहा गया, “विभिन्न मीडिया मंचों और राजौरी के पुलिस उपाधीक्षक की ओर से एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। यह व्हाट्सऐप से भेजा गया जिसमें राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ओटी तकनीशियन के तौर पर काम करने वाली सफिया मजीद ने व्हाट्सऐप स्टेटस लगाया था। इस स्टेटस में टी 20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार का जश्न मनाया गया। यह गतिविधि राष्ट्र विरोधी है।”

प्रधानाध्यापक ने कहा कि मजीद अवकाश पर है और छुट्टी की अवधि पूरी होने के बाद भी वह वापस नहीं आया है। उन्होंने कहा कि मजीद की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hospital technician sacked for celebrating India's T20 defeat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे