ठाणे में हनीट्रैप सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिलाओं समेत सात धरे गये
By भाषा | Updated: October 31, 2021 20:58 IST2021-10-31T20:58:55+5:302021-10-31T20:58:55+5:30

ठाणे में हनीट्रैप सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिलाओं समेत सात धरे गये
ठाणे, 31 अक्टूबर महाराष्ट्र के ठाणे में कथित रूप से सेक्स रैकेट चलाने को लेकर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
वागले इस्टेट संभाग के सहायक पुलिस आयुक्त जयंत बाजबाले ने कहा कि ये लोग एक -दो एप के जरिए अपने ग्राहकों को फंसाते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करते थे एवं उनसे पैसे ऐंठते थे।
उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों को वे फंसाते थे, वे जब किसी पूर्व निर्धारित जगह पर पहुंचते थे तब आरोपी उन्हें लूट लेते थे । श्री नगर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत सात लोगों को जबरन बंधक बनाने, वसूली करने एवं अन्य अपराधों को लेकर आरोपी बनाया है। हमने 50,000 रूपये नकद तथा वाहन जब्त किये हैं जो कुल मिलकार 1.20 लाख रूपये के हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।