गृह मंत्री अमित शाह ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धाजंलि दी
By भाषा | Updated: February 14, 2021 11:47 IST2021-02-14T11:47:07+5:302021-02-14T11:47:07+5:30

गृह मंत्री अमित शाह ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धाजंलि दी
नयी दिल्ली, 14 फरवरी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले सुरक्षा कर्मियों को रविवार को श्रद्धाजंलि दी और कहा कि भारत के लोग उनके बलिदान को कभी नहीं भूल पाएंगे।
पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
शाह ने ट्वीट किया, ''साल 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में हुए हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को नमन करता हूं। भारत उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।