गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में एक ऑपरेशन के दौरान 29 नक्सली को ढेर करने पर सुरक्षाबलों को दी बधाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 16, 2024 10:26 PM2024-04-16T22:26:54+5:302024-04-16T22:28:23+5:30

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में कम से कम 29 नक्सलियों को मार गिराया। इस घटना में तीन जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

Home Minister Amit Shah congratulated the security forces on killing 29 Naxalites during an operation in Chhattisgarh | गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में एक ऑपरेशन के दौरान 29 नक्सली को ढेर करने पर सुरक्षाबलों को दी बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में एक ऑपरेशन के दौरान 29 नक्सली को ढेर करने पर सुरक्षाबलों को दी बधाई

Highlightsसुरक्षा बलों ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में एक मुठभेड़ में कम से कम 29 नक्सलियों को मार गिरायानक्सल प्रभावित कांकेर जिले में हुई इस घटना में तीन जवान भी घायल हुए हैंशाह ने कहा, इस ऑपरेशन को अपनी जाँबाज़ी से सफल बनाने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूँ

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में नक्सली ऑपरेशन के दौरान 29 नक्सली को मार गिराने पर सुरक्षाबलों को बधाई दी है। साथ ही कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित है।  एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए शाह ने लिखा, "आज छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गये हैं। इस ऑपरेशन को अपनी जाँबाज़ी से सफल बनाने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूँ और जो वीर पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।"

अपने इस ट्वीट में गृह मंत्री ने आगे लिखा, "नक्सलवाद विकास, शांति और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद जी के नेतृत्व में हम देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित हैं। सरकार की ऑफ़ेंसिव नीति और सुरक्षा बलों के प्रयासों के कारण आज नक्सलवाद सिमट कर एक छोटे से क्षेत्र में रह गया है। जल्द ही छत्तीसगढ़ और पूरा देश पूर्णतः नक्सल मुक्त होगा।"

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में कम से कम 29 नक्सलियों को मार गिराया। इस घटना में तीन जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

Web Title: Home Minister Amit Shah congratulated the security forces on killing 29 Naxalites during an operation in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे