होली पर अपनी तस्वीर के साथ जारी करा सकते हैं डाक टिकट, देश में कहीं भी भेज सकते हैं, जानिए कैसे

By भाषा | Published: March 17, 2022 07:24 PM2022-03-17T19:24:58+5:302022-03-17T19:27:14+5:30

इस बार की होली को आप बेहद खास बना सकते हैं। दरअसल, आप अपनी तस्वीर के साथ डाक टिकट इस होली के मौके पर जारी करा सकते हैं। इसे देश में कहीं भी भेजा जा सकता है।

Holi special can issue postage stamp with your picture, know how | होली पर अपनी तस्वीर के साथ जारी करा सकते हैं डाक टिकट, देश में कहीं भी भेज सकते हैं, जानिए कैसे

होली पर अपनी तस्वीर के साथ जारी करा सकते हैं डाक टिकट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ: होली के त्यौहार को यादगार बनाने के लिए हर कोई कुछ अनूठा करना चाहता है, पर कभी आपने सोचा है कि आपकी होली पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। हां, यह मुमकिन है।

वाराणसी परिक्षेत्र के महा डाकपाल कृष्ण कुमार यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि डाक विभाग की 'माई स्टैम्प' सेवा के तहत लोग होली पर अपनी तस्वीर के साथ यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पाँच रुपए के डाक-टिकट, जिस पर होली के रंगों से सराबोर आपकी तस्वीर होगी, वह देश भर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस डाक टिकट पर बाक़ायदा हिंदी और अंग्रेजी में ‘होली’ भी लिखा होगा। मात्र 300 रुपए के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट प्रधान डाकघर स्थित फिलेटलिक ब्यूरो में बनवाई जा सकती है।

यादव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कुछ नया चाहती है! ऐसे में नए जन्मे बच्चों की पहली होली हो या नवयुगल की पहली होली हो, अथवा होली में एक साथ इकट्ठा हुए संयुक्त परिवार की यादगार होली हो, इन सब पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किया जा सकता है।

गौरतलब है कि डाक विभाग द्वारा शुभ विवाह, सालगिरह से लेकर जन्मदिन तक के चित्रों पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किये जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। 

Web Title: Holi special can issue postage stamp with your picture, know how

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Holiहोली