जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का जिला कमांडर मारा गया

By भाषा | Updated: November 20, 2021 23:16 IST2021-11-20T23:16:40+5:302021-11-20T23:16:40+5:30

Hizbul Mujahideen district commander killed in encounter in Jammu and Kashmir's Kulgam | जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का जिला कमांडर मारा गया

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का जिला कमांडर मारा गया

श्रीनगर, 20 नवंबर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में शनिवार को हिज्बुल मुजाहिदीन का एक नव-नियुक्त जिला कमांडर मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के अशमुजी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा, “अभियान के दौरान आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के पर्याप्त अवसर दिए गए, इसके बजाय उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए संयुक्त दलों ने उन्हें बचाया और सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया। गोलीबारी के बाद जवाबी कार्रवाई की गई, जिससे मुठभेड़ शुरू हुई।''

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम) का नवनियुक्त जिला कमांडर मुदासिर वागे मारा गया। वह कुलगाम के मालवान का निवासी था और उसका शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hizbul Mujahideen district commander killed in encounter in Jammu and Kashmir's Kulgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे