स्टर्लिंग बायोटेक मामले के आरोपी हितेश पटेल को इंटरपोल के नोटिस के बाद अल्बानिया में हिरासत में ले लिया गया है। हितेश के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस 11 मार्च को जारी हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार उसे अल्बानिया की राजधानी तिराना के नेशनल क्राइम ब्यूरो द्वारा 20 मार्च (बुधवार) को हिरासत में ले लिया गया।
दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को गुजरात की फार्मा कंपनी के दो निदेशकों के खिलाफ प्रत्यर्पण का अनुरोध अल्बानिया को भेजने की अनुमति दी थी।
ईडी ने अदालत को बताया था कि आरोपी -नितिन जयंतीलाल संदेसरा एवं चेतनकुमार जयंतीलाल संदेसरा ने अल्बानिया की नागरिकता ले ली है और इस साल उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। दोनों स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड (एसबीएल) के निदेशक हैं।
नितिन और चेतनकुमार के अलावा अदालत ने एसबीएल के दो अन्य निदेशकों - दीप्ति चेतन संदेसरा और हितेशकुमार नरेंद्रभाई पटेल के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया है। ईडी ने धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की धाराओं के तहत एसबीएल कंपनी के खिलाफ कथित बैंक फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया था।