छह जुलाई का इतिहास: दलाई लामा का जन्म, जगजीवन राम का निधन, नाथूला दर्रा को 44 साल बाद खोला गया

By भाषा | Published: July 6, 2019 07:08 AM2019-07-06T07:08:59+5:302019-07-06T07:08:59+5:30

भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में आज के दिन तब बड़ा मोड़ आया जब ‘ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से प्रसिद्ध बुद्धिजीवी, शिक्षाविद्, समाजकर्मी कारोबारी एवं राजनीतिज्ञ दादा भाई नौरोजी ब्रिटेन की संसद के लिए चुने गए।

History of July 6: Birth of the Dalai Lama, Jagjivan Ram died, Nathula Pass opened after 44 years | छह जुलाई का इतिहास: दलाई लामा का जन्म, जगजीवन राम का निधन, नाथूला दर्रा को 44 साल बाद खोला गया

तिब्बत समुदाय के 14 वें एवं वर्तमान गुरु दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो का जन्म।

Highlightsमहान वैज्ञानिक लुई पाश्चर ने रेबीज रोधी टीके का पहली बार इस्तेमाल किया।दादा भाई नौरोजी को ब्रिटेन की संसद में चुने जाने वाले प्रथम अश्वेत एवं भारतीय बने।

व्यावहारिक नीतिशास्त्र के महान दार्शनिक पीटर सिंगर का जन्म आज के दिन 1945 में यानी छह जुलाई को हुआ था। व्यावहारिक नीतिशासत्र को नया आयाम देने वाले सिंगर को पशुओं के अधिकार और वैश्विक गरीबी के विश्लेषण के लिए खास तौर पर जाना जाता है।

सिंगर को नारीवाद, पर्यावरणवाद और गर्भपात संबंधी अधिकारों की सूक्ष्म विवेचना के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में आज के दिन तब बड़ा मोड़ आया जब ‘ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से प्रसिद्ध बुद्धिजीवी, शिक्षाविद्, समाजकर्मी कारोबारी एवं राजनीतिज्ञ दादा भाई नौरोजी ब्रिटेन की संसद के लिए चुने गए।

किसी भारतीय को बरतानवी संसद में अपनी आवाज उठाने का यह पहला मौका था। एक औवनिवेशिक राष्ट्र के लिए यह अवसर बहुत दुर्लभतम था जब उसे शासक वर्ग के सीधे संवाद करने का अवसर मिला।

1885: महान वैज्ञानिक लुई पाश्चर ने रेबीज रोधी टीके का पहली बार इस्तेमाल किया।

1892: दादा भाई नौरोजी को ब्रिटेन की संसद में चुने जाने वाले प्रथम अश्वेत एवं भारतीय बने।

1935: तिब्बत समुदाय के 14 वें एवं वर्तमान गुरु दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो का जन्म।

1947: सोवियन संघ में एके-47 रायफलों का निर्माण होना शुरू हुआ।

1964: मलावी (पूर्व में न्यासालैंड) को ब्रिटेन से आजादी मिली।

2006: नाथूला दर्रा को 44 साल बाद खोला गया।

1946: महान नैतिक दार्शनिक पीटर सिंगर का जन्म।

1986: भारतीय नेता बाबू जगजीवन राम का निधन।

2002: चर्चित भारतीय उद्योगपति धीरुभाई अंबानी का निधन।

Web Title: History of July 6: Birth of the Dalai Lama, Jagjivan Ram died, Nathula Pass opened after 44 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे