18 जून: गोवा की आजादी के आंदोलन की शुरुआत, ब्रिटिश सेना से लोहा लेने के बाद मारी गईं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, पढ़ें आज का इतिहास

By भाषा | Published: June 18, 2020 03:21 PM2020-06-18T15:21:31+5:302020-06-18T15:21:31+5:30

देश दुनिया के इतिहास में 18 जून की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

History of 18 June: The beginning of Goa's independence movement, Rani Lakshmibai of Jhansi Dies While Fighting the British Troops near Gwalior | 18 जून: गोवा की आजादी के आंदोलन की शुरुआत, ब्रिटिश सेना से लोहा लेने के बाद मारी गईं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, पढ़ें आज का इतिहास

18 जून 1858 को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ब्रिटिश सेना से लोहा लेने के बाद मारी गई थीं। (फाइल फोटो)

Highlightsराममनोहर लोहिया ने 18 जून, 1946 को गोवा पहुंचकर पुर्तगालियों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया।कई साल के संघर्ष के बाद गोवा को 1961 में आजादी मिली।झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ग्वालियर के निकट लड़ाई के मैदान में ब्रिटिश सेना से लोहा लेने के बाद मारी गईं।

नई दिल्ली। हम सब जानते हैं कि भारत को 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश हुकुमत से आजादी मिली, लेकिन आजाद भारत का एक हिस्सा ऐसा भी था, जहां आजादी के बाद भी कई बरस तक विदेशियों का शासन रहा और इसे आजाद होने में 14 बरस और लगे। यह हिस्सा था देश का तटीय क्षेत्र गोवा, जो उस समय पुर्तगालियों के कब्जे में था।

दरअसल 1946 में जब यह साफ हो गया कि अंग्रेज अब भारत में अधिक समय तक अपना शासन नहीं चला पाएंगे तब राष्ट्रीय नेता यह मानकर चल रहे थे कि अंग्रेजों के साथ-साथ पुर्तगाली भी गोवा छोड़कर चले जाएंगे। हालांकि स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी विचारधारा में यकीन रखने वाले राममनोहर लोहिया इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते थे।

यही वजह थी कि लोहिया ने 18 जून, 1946 को गोवा पहुंचकर पुर्तगालियों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया। इस आंदोलन में हजारों गोवावासी शामिल हुए। हालांकि कई साल के संघर्ष के बाद गोवा को 1961 में आजादी मिली।

देश दुनिया के इतिहास में 18 जून की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

18 जून 1576 : अकबर और महाराणा प्रताप के बीच हल्दीघाटी का युद्ध शुरू हुआ।

18 जून 1758 : फ्रेंच जनरल बुस्सी ने निजाम सलाबत जंग से जाने की इजाजत ली, जो भारत से फ्रांस की मौजूदगी का अंत था।

18 जून 1812 : अमेरिका के राष्ट्रपति जेम्स मेडिसन ने ब्रिटेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

18 जून 1815 : वाटरलू के युद्ध में नेपोलियन बोनापार्ट को हार का सामना करना पड़ा।

18 जून 1858 : झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ग्वालियर के निकट लड़ाई के मैदान में ब्रिटिश सेना से लोहा लेने के बाद मारी गईं।

18 जून 1941: तुर्की ने नाजी जर्मनी के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।

18 जून 1946 : गोवा को पुर्तगालियों से आजाद कराने के लिए पहला सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया गया।

18 जून 1956 : हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम पारित हुआ।

18 जून 1972 : ब्रिटिश यूरोपियन विमान 548 उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान में सवार 118 लोगों की मौत।

18 जून 1979 : अमेरिका और सोवियत संघ के बीच हथियार नियंत्रण समझौता हुआ।

18 जून 1987 : एम एस स्वामीनाथन को पहला वर्ल्ड फूड प्राइज मिला।

18 जून 2009: नासा ने चांद पर पानी की तलाश में विशेष यान भेजा।

Web Title: History of 18 June: The beginning of Goa's independence movement, Rani Lakshmibai of Jhansi Dies While Fighting the British Troops near Gwalior

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे