हिंदुजा समूह के चेयरमैन ने की रावत से भेंट

By भाषा | Updated: January 22, 2021 00:24 IST2021-01-22T00:24:51+5:302021-01-22T00:24:51+5:30

Hinduja Group Chairman met Rawat | हिंदुजा समूह के चेयरमैन ने की रावत से भेंट

हिंदुजा समूह के चेयरमैन ने की रावत से भेंट

देहरादून, 21 जनवरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बृहस्पतिवार को हिंदुजा समूह के अध्यक्ष पी.पी. हिन्दुजा ने भेंट की तथा राज्य के विकास से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

इस दौरान मुख्यमंत्री रावत ने हिंदुजा से प्रदेश में वैदिक स्कूल की स्थापना के साथ ही स्वास्थ्य एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग की अपेक्षा की।

हिंदुजा ने मुख्यमंत्री को हिंदुजा फाउण्डेशन की ओर से प्रदेश में वैदिक स्कूल स्थापना में, हिंदुजा अस्पताल-मुम्बई के सहयोग से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इसके अलावा, हिंदुजा ने देवप्रयाग में स्विट्जरलैंड की भांति स्विस सिटी की स्थापना, परमार्थ निकेतन के समीप स्थित राजकीय विद्यालय तथा बीटल्स आश्रम के रखरखाव में सहयोगी बनने के साथ ही इण्डसइंड बैंक के सहयोग से सहकारी बैंकों को बैंकिंग तकनीक भी उपलब्ध कराने में सहयोग का आश्वासन भी मुख्यमंत्री को दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hinduja Group Chairman met Rawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे