UP: महंत द्वारा हेट स्पीच देने का सामने आया वीडियो, मुस्लिम महिलाओं को दी रेप की धमकी, एक्शन में पुलिस

By मनाली रस्तोगी | Published: April 8, 2022 10:19 AM2022-04-08T10:19:22+5:302022-04-08T10:40:33+5:30

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महंत को हेट स्पीच देते हुए सुना जा सकता है।

Hindu priest allegedly threatening to kidnap rape Muslim women In UP | UP: महंत द्वारा हेट स्पीच देने का सामने आया वीडियो, मुस्लिम महिलाओं को दी रेप की धमकी, एक्शन में पुलिस

UP: महंत द्वारा हेट स्पीच देने का सामने आया वीडियो, मुस्लिम महिलाओं को दी रेप की धमकी, एक्शन में पुलिस

Highlightsयूपी पुलिस इस हेट स्पीच वाले वीडियो की जांच में जुट गई है।आरोप है कि महंत ने नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के मौके पर एक जुलूस निकाला था। जुलूस के एक मस्जिद के पास पहुंचने पर महंत ने लाउडस्पीकर पर भड़काऊ भाषण देना शुरू कर दिया। 

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक महंत द्वारा हेट स्पीच का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक हिंदू महंत को कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं के अपहरण और बलात्कार की देते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में महंत मस्जिद के बाहर एक सभा को संबोधित करते हुए नजर आए। महंत वीडियो में कह रहे हैं कि यदि किसी लड़की को कोई मुस्लिम इस्लाके में परेशान करेगा तो वो मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर सार्वजनिक रूप से उनका बलात्कार करेंगे। 

फिलहाल, यूपी पुलिस इस हेट स्पीच वाले वीडियो की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, ये वाकया 2 अप्रैल का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में नजर आने वाले महंत की पहचान महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास के तौर पर की गई है। आरोप है कि महंत ने नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के मौके पर एक जुलूस निकाला था। जुलूस के एक मस्जिद के पास पहुंचने पर महंत ने लाउडस्पीकर पर भड़काऊ भाषण देना शुरू कर दिया। 

वीडियो में महंत ने कहा, "मैं आपको पूरे प्यार से यह कह रहा हूं कि अगर खैराबाद में एक भी हिंदू लड़की को आपके द्वारा छेड़ा गया, तो मैं आपकी बेटी और बहू को आपके घर से बाहर लाऊंगा और उसके साथ बलात्कार करूंगा।" 

यही नहीं, इस दौरान महंत ने अपनी हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए 28 लाख रुपये की राशि एकत्रित की गई है। वहीं, महंत द्वारा हेट स्पीच दिए जाने पर वीडियो में वहां मौजूद लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। ये वीडियो वीडियो को फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर द्वारा ट्वीट किया गया है, जिसका जवाब सीतापुर पुलिस ने दिया है। पुलिस ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, "अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा जांच प्रचलित है। प्राप्त तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।"

Web Title: Hindu priest allegedly threatening to kidnap rape Muslim women In UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे