हिंदू संगठनों ने गोवध विरोधी कानून सख्ती से लागू कराने की मांग की
By भाषा | Updated: July 9, 2021 21:27 IST2021-07-09T21:27:25+5:302021-07-09T21:27:25+5:30

हिंदू संगठनों ने गोवध विरोधी कानून सख्ती से लागू कराने की मांग की
मेंगलुरू, नौ जुलाई विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने शुक्रवार को कर्नाटक सरकार से राज्य में गोवध विरोधी कानून सख्ती से लागू करने का अनुरोध किया।
विहिप के क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एम बी पुराणिक ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को कानून के संबंध में जागरूकता पैदा करनी चाहिए ताकि मवेशियों की रक्षा हो सके।
विहिप नेता ने कहा कि कानून के तहत गोवध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और पुलिस को आरोपियों के पास से मवेशी भी जब्त कर लेनी चाहिए। इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष गोपाल कुठार, जिला संयोजक पुनीत अट्टावर, प्रदीप पंपवेल और गुरुप्रसाद उल्लाल भी मौजूद थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।