कड़े कानून के माध्यम से हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण रोकेंगे : रूपाणी

By भाषा | Updated: February 25, 2021 17:14 IST2021-02-25T17:14:42+5:302021-02-25T17:14:42+5:30

Hindu girls will stop conversion through strict laws: Rupani | कड़े कानून के माध्यम से हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण रोकेंगे : रूपाणी

कड़े कानून के माध्यम से हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण रोकेंगे : रूपाणी

अहमदाबाद, 25 फरवरी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बृहस्पतिवार को एक चुनावी रैली में कहा कि उनकी सरकार ‘‘लव जिहाद’’ के खिलाफ कानून लाएगी ताकि हिंदू लड़कियों का ‘‘अपहरण’’ और धर्मांतरण रोका जा सके।

पंचमहल जिले के गोधरा में रूपाणी ने कहा कि राज्य विधानसभा के आगामी बजट में सरकार यह विधेयक पेश करना चाहती है।

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने ‘धोखाधड़ी से किए जाने वाले धर्मांतरण’’ को रोकने के लिए कानून बनाया है। पार्टी के नेता इसे ‘‘लव जिहाद’’ या शादी के माध्यम से हिंदू महिलाओं का धर्म परिवर्तन करने का षड्यंत्र बताते हैं।

रूपाणी ने कहा, ‘‘विधानसभा का सत्र एक मार्च से शुरू हो रहा है और मेरी सरकार लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून लाना चाहती है। हम हिंदू लड़कियों के अपहरण के कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं को लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। यह नया कानून इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए है।’’

वह राज्य में 28 फरवरी को होने वाले नगर निकायों, तालुका और जिला पंचायत चुनावों के लिए प्रचार कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindu girls will stop conversion through strict laws: Rupani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे