अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए इस हिंदू ने दिया पहला डोनेशन, 21 हजार रुपए देकर की शुरुआत

By अनुराग आनंद | Published: October 4, 2020 03:47 PM2020-10-04T15:47:52+5:302020-10-04T15:47:52+5:30

अयोध्‍या में बनने वाली धन्‍नीपुर मस्जिद की ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन को 21 हजार रुपये के दान का पहला चेक मिला है।

Hindu donated first donation for construction of mosque in Ayodhya, started by giving 21 thousand rupees | अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए इस हिंदू ने दिया पहला डोनेशन, 21 हजार रुपए देकर की शुरुआत

अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए चंदा देते रोहित (एएनआई फोटो)

Highlightsशनिवार को यह दान लखनऊ के रोहित श्रीवास्तव ने मस्जिद ट्रस्ट कार्यालय में जमा किया है। रोहित श्रीवास्‍तव लखनऊ यूनिवर्सिटी की लॉ फैकल्‍टी में काम करते हैं। अतहर हुसैन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका ये कदम गंगा-जुमना तहजीब का शानदार उदाहरण है।

नई दिल्ली:अयोध्या भूमि विवाद के मामले में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आते ही दोनों पक्ष मंदिर व मस्जिद निर्माण की तैयारी में जुट गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किए जाने के बाद जहां एक तरफ राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले में मस्जिद निर्माण के लिए दिए गए जमीन पर अब भव्य मस्जिद निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 

अयोध्‍या की मस्जिद को मिला पहला डोनेशन मिल गया है। अयोध्‍या में बनने वाली धन्‍नीपुर मस्जिद की ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन को 21 हजार रुपये के दान का पहला चेक मिला है। खास बात यह है कि दान का यह पहला चेक किसी हिंदू ने दिया है।

इस मामले में ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि शनिवार को यह दान लखनऊ के रोहित श्रीवास्तव ने मस्जिद ट्रस्ट कार्यालय में जमा किया है। रोहित श्रीवास्‍तव लखनऊ यूनिवर्सिटी की लॉ फैकल्‍टी में काम करते हैं। 

इसके साथ ही बता दें कि मस्जिद निर्माण को मिलने वाला यह पहला दान है। इससे पहले ट्रस्‍ट के सचिव अतहर हुसैन ने कहा था कि मस्जिद के लिए सहयोग राशि लेने के पहले यह अपील जारी कर दी जा रही है कि दान देने वाले केवल हलाल की कमाई का पैसा ही मस्जिद के लिए दान करें।

मस्जिद निर्माण में दान देने के लिए रोहित श्रीवास्तव ने इंडो कल्चर फाउंडेशन के सचिव व प्रवक्ता अतहुर हुसैन और ट्रस्टी मोहम्मद रशीद के साथ मुलाकात की। रोहित की इस पहल पर अतहर हुसैन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका ये कदम गंगा-जुमना तहजीब का शानदार उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।

Web Title: Hindu donated first donation for construction of mosque in Ayodhya, started by giving 21 thousand rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे