विनय कटियार ने कहा-राम मंदिर निर्माण के लिए हिन्दुओं को एक और बलिदान की जरूरत, रहें तैयार

By रामदीप मिश्रा | Published: March 18, 2018 01:45 PM2018-03-18T13:45:23+5:302018-03-18T13:45:23+5:30

विनय कटियार ने पुराने समय को याद दिलाते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव सरकार में भी कारसेवकों ने बलिदान दिया था तब जाकर विवादित ढांचा गिरा था इसलिए भगवान राम भी चाहते हैं कि एक बलिदान और हो।

Hindu community must be ready for martyrdom says vinay katiyar | विनय कटियार ने कहा-राम मंदिर निर्माण के लिए हिन्दुओं को एक और बलिदान की जरूरत, रहें तैयार

विनय कटियार ने कहा-राम मंदिर निर्माण के लिए हिन्दुओं को एक और बलिदान की जरूरत, रहें तैयार

लखनऊ, 18 मार्चः फैजाबाद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा कि राम जन्मभूमि को हिंदू समुदाय से एक और बलिदान की जरूरत है। उसे इसके लिए तैयार रहना चाहिए। अब बलिदान के बाद ही राम मंदिर निर्माण की शुरुआत हो पाएगी। उन्होंने यह नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर नयाघाट स्थित तुलसी उद्यान पर रामकोट की परिक्रमा के बाद एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा। 

खबरों के अनुसार, कटियार ने पुराने समय को याद दिलाते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव सरकार में भी कारसेवकों ने बलिदान दिया था तब जाकर विवादित ढांचा गिरा था इसलिए भगवान राम भी चाहते हैं कि एक बलिदान और हो इसके लिए समस्त हिन्दू एकजुट होकर तैयार रहें। यह बलिदान कैसा होगा, अभी यह कहना कठिन है।

उन्होंने अपनी ही योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार में कोई आए, लेकिन अब तो रामजन्मभूमि एक और बलिदान चाहती है। हमें इस बलिदान के लिए तैयार रहना होगा। 

इसके अलावा कटियार ने कहा कि देश में हिन्दुओं के बहुत से धार्मिक स्थलों को मुगलों ने तोड़ा था और हिन्दुओं को मुगलों ने अपमानित भी किया था। अयोध्या में मस्जिद की कोई कमी नहीं है। यहां तक कि विवादित परिसर रामजन्मभूमि के इर्द-गिर्द भी बहुत सी मस्जिदें हैं फिर भी मुसलमान भाई हमारे श्रीरामजन्मभूमि पर मस्जिद के लिए अड़े हुए हैं। 

Web Title: Hindu community must be ready for martyrdom says vinay katiyar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे