लाइव न्यूज़ :

Hindi Diwas: डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा- हिंदी से देश की एकता भंग होगी, गृहमंत्री अमित शाह वापस लें अपना बयान

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: September 14, 2019 14:13 IST

Hindi Diwas: गृहमंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि यह भाषा पूरे देश के एकता की डोर बांध सकती है। गृहमंत्री शाह का यह बयान कुछ नेताओं को नागवार गुजर गया। उनमें डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन एक हैं। स्टालिन कहा है कि शाह को अपना बयान वापस लेना चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देहिंदी दिवस के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह भाषा देश में एकता ला सकती है। डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने अमित शाह के बयान का विरोध किया और कहा कि हिंदी को देश की भाषा बनाने से एकता पर प्रभाव पड़ेगा।असदुद्दीन ओवैसी ने भी अमित शाह के बयान का विरोध किया है और ममता बनर्जी ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

Hindi Diwas: डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने गृहमंत्री अमित शाह के हिंदी को लेकर दिए बयान का विरोध किया है। स्टालिन ने कहा है कि अमित शाह को अपना बयान वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदी को देश की एक भाषा बनाने से एकता पर फर्क पड़ेगा। 

डीएमके नेता एमके स्टालिन ने मीडिया से कहा, ''हम हिंदी को लागू करने के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं। अमित शाह द्वारा की गई आज की टिप्पणी ने हमें झटका दिया, यह देश की एकता को प्रभावित करेगा। हम मांग करते हैं कि वह अपना बयान वापस लें।'' उन्होंने आगे कहा कि परसों हम अपनी कार्यकारिणी की बैठक करेंगे जहां इस मुद्दे को और उठाया जाएगा।

बता दें कि हर वर्ष 14 सितंबर को देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस बार हिंदी दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत राजनीतिक जगत से कई लोगों ने शुभ सदेश दिए। 

गृहमंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस को लेकर अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, ''भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है परन्तु पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है जो विश्व में भारत की पहचान बने। आज देश को एकता की डोर में बाँधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है।''

एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि हम अपनी-अपनी मातृभाषा के प्रयोग को बढाएं और साथ में हिंदी भाषा का भी प्रयोग कर देश की एक भाषा के पूज्य बापू और लौह पुरूष सरदार पटेल के स्वप्प्न को साकार करने में योगदान दें। हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।''

इसके अलावा अमित शाह ने एक कार्यक्रम में कहा, ''हिंदी दिवस के मौके पर हमें आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।  इस दुनिया में कई देश हैं जिनकी भाषाएं विलुप्त हो गई हैं।  जो देश अपनी भाषा छोड़ता है वह अपना अस्तित्व भी खो देता है। जो देश अपनी भाषा खो देता है, वह अपनी संस्कृति को संरक्षित नहीं कर सकता है।''

गृहमंत्री ने कहा, ''भाषाओं और बोलियों की विविधता हमारे देश की ताकत है लेकिन हमारे राष्ट्र के लिए एक भाषा होना जरूरी है, ताकि विदेशी भाषाओं को जगह न मिले। यही कारण है कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हिंदी को 'राजभाषा' कहा।''

डीएमके प्रमुख स्टालिन के अलावा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गृहमंत्री अमित शाह के हिंदी को लेकर दिए बयान का विरोध किया है। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंदी दिवस बधाई दी है।

टॅग्स :हिन्दी दिवसअमित शाहडीएमकेअसदुद्दीन ओवैसीममता बनर्जी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतWest Bengal Vidhan Sabha 2026: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बनाम पीएम नरेंद्र मोदी

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत