लाइव न्यूज़ :

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "बंगाल के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा से बचने के लिए लगभग 150 लोगों ने असम में शरण", तृणमूल ने कहा, "झूठा बयान"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 12, 2023 07:18 IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बंगाल की ममता बनर्जी वाली तृणमूल सरकार को घेरते हुए बड़ा आरोप लगाया कि पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा के बीच लगभग 150 लोगों को जान बचाने के लिए बंगाल छोड़ना पड़ा और असम में शरण लेना पड़ा है।

Open in App
ठळक मुद्देअसम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बंगाल की ममता बनर्जी वाली तृणमूल सरकार को घेरापंचायत चुनावों में हुई हिंसा के बीच लगभग 150 लोगों को जान बचाने के लिए बंगाल छोड़ना पड़ासरमा ने कहा कि लगभग 150 लोग पश्चिम बंगाल से शरणार्थी के तौर पर असम में आए हैं

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई बड़े पैमाने पर हिंसा को लेकर बंगाल की ममता बनर्जी वाली तृणमूल सरकार को घेरते हुए बड़ा आरोप लगाया कि पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा के बीच लगभग 150 लोगों को अपनी जान बचाने के लिए बंगाल छोड़ना पड़ा और असम में शरण लेना पड़ा है।

सीएम सरमा ने बीते मंगलवार को कहा, "लगभग 150 लोग पश्चिम बंगाल से शरणार्थी के तौर पर असम में आए हैं। आने वाले लोगों ने बताया कि वे पंचायत चुनावों में हिंसा में जान गंवाने के डर से असम में आए हैं। आने वाले सभी लोगों को असम सरकार ने आवास, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की हैं। अभी की स्थिति में लगभग 133 लोग राहत कैंप में रह रहे हैं।“

वहीं सीएम हिमंत सरमा के इस बयान पर बंगाल भाजपा के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वो बंगाल के पीड़ितों अपने राज्य में आश्रय देने के लिए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का आभार प्रगट करते हैं। जबकि ममता सरकार की कैबिनेट मंत्री शशि पांजा ने सीएम सरमा के बयान को तथ्य से परे और असत्य बताते हुए कहा कि असम के सीएम झूठ की मुनादी बजा रहे थे और लोगों के बीच डर की भावना पैदा कर रहे हैं।

मालूम हो कि बीते शनिवार को पश्चिम बंगाल के ग्रामीण निकाय चुनाव के दौरान हुई झड़पों में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई और मतदान के दौरान कई मतपेटियों को तोड़ने की खबरें सामने आयीं। आक्रोशित लोगों ने मतपत्रों को आग लगा दी और कई स्थानों पर पर बमबाजी की घटनाएं भी हुईं।

जानकारी के अनुसार 8 जून को चुनाव प्रक्रिया शुरू होने और तारीखों की घोषणा होने के बाद से राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 30 से अधिक हो गई है। वहीं 63,229 ग्राम पंचायत सीटों वाले इस चुनाव के नतीजों पर बात करें तो तृणमूल ने 31,192 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि विपक्षी दल भाजपा ने 8,427 सीटें जीती हैं। वहीं लेफ्ट दलों 2,856 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 2,225 सीटें आयी हैं।

टॅग्स :हेमंत विश्व शर्माअसमपश्चिम बंगालममता बनर्जीटीएमसीBJP
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत