लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक चुनाव: हिमंत बिस्वा सरमा ने सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार को टीपू सुल्तान का वशंज बताया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 6, 2023 14:42 IST

कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए 10 मई को मतदान होना है। सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता लगाकार चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कर्नाटक के कोडागु जिले के गोनिकोप्पल में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार को टीपू सुल्तान का वशंज बताया।

Open in App
ठळक मुद्देअसम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कर्नाटक में की चुनावी सभाकांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार को टीपू सुल्तान का वशंज बतायाकहा- टीपू सुल्तान की जयंती मनाना है तो पाकिस्तान में मनाओ

Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी और दूसरे दलों के नेताओं पर कड़े शब्दों में प्रहार करने का दौर तेज होता जा रहा है। अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार के बारे में कुछ ऐसा कहा है जिससे कर्नाटक का राजनीतिक माहौल और गर्म हो सकता है। एक चुनावी सभा के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार को टीपू सुल्तान का वशंज बता दिया।

कर्नाटक के कोडागु जिले के गोनिकोप्पल में एक सभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा,  "कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार टीपू सुल्तान के वशंज हैं। यह टीपू सुल्तान के परिवार के लोग हैं।  मैं असम से आया हूं, मेरे असम में 17 बार मुगलों ने हमारे ऊपर हमला किया था लेकिन वह हमें हरा नहीं पाए थे, आज मैं यहां आकर इस धरती को नमन करता हूं कि आपने भी कई बार टीपू सुल्तान को हराया है। अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो कर्नाटक PFI की घाटी बन जाएगा।"

हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा, "सिद्धारमैया जी कहते हैं कि टीपू सुल्तान का जयंती मनाना है, टीपू सुल्तान की जयंती मनाना है तो पाकिस्तान में मनाओ, बांग्लादेश में मनाओ, भारत में यह करने का तुम्हारा कोई अधिकार नहीं है।"

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए 10 मई को मतदान होना है। सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता लगाकार चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी शनिवार, 6 मई को कर्नाटक के सावादत्ती में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस PFI के एजेंडे पर चलती है, आपको इसे (कांग्रेस को) कभी वोट नहीं देना है।

अमित शाह ने कहा, कांग्रेस ने श्री राम को ताले में रखा, "अपने घोषणा पत्र में बजरंगबली का अपमान करने का काम किया। कांग्रेस को केवल और केवल तुष्टिकरण याद है। कांग्रेस PFI के एजेंडे पर चलती है, आपको इसे (कांग्रेस को) कभी वोट नहीं देना है। कांग्रेस बार बार सावरकर जी का अपमान करती है। इनको इतिहास मालूम नहीं है। राहुल बाबा, आप दस जन्म जिंदा रहोगे तो भी सावरकर जी के बलिदान के दसवें भाग जितना भी नहीं कर पाओगे।"

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023हेमंत विश्व शर्मासिद्धारमैयाDK Shivakumarकांग्रेसPFI
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश