हिमाचल के सोलन में इमारत ढहने का मामला: 2 लोगों की मौत, 23 को बचाया गया, सीएम जयराम ठाकुर ने किया जांच कराने का वादा

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: July 14, 2019 08:48 PM2019-07-14T20:48:40+5:302019-07-14T20:49:21+5:30

हादसे को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से कहा, ''ताजा जानकारी के मुताबिक, 23 लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक सेना का जवान था। सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।''

Himachal Solan Building collapse: two people died, 23 rescued, CM Jai ram Thakur promises for inquiry | हिमाचल के सोलन में इमारत ढहने का मामला: 2 लोगों की मौत, 23 को बचाया गया, सीएम जयराम ठाकुर ने किया जांच कराने का वादा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इमारत ढहने के हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। (फोटो- एएनआई))

Highlightsहिमाचल प्रदेश के सोलन में इमारत ढहने के हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी।

हिमाचल प्रदेश के सोलन में कुमारहट्टी स्थित एक चार मंजिल इमारत ढहने से हड़कंप मच गया। रविवार (14 जुलाई) को इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई दर्जनों लोग घायल हो गए। हादसे को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से कहा, ''ताजा जानकारी के मुताबिक, 23 लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक सेना का जवान था। सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।''

सीएम जयराम ने आगे कहा, ''पंचकूला से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मेडीकल टीम भी वहां पहुंची है। राहत-बचाव काम जारी है। मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में राहत-बचाव का काम पूरा हो जाएगा। इस मामले की पूरी जांच कराई जाएगी।'' 


अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस एक कुमारहट्टी के एक ढाबे की इमारत लगातार पानी बरसने के कारण ढह गई। जिस वक्त इमारत ढहने का दर्दनाक हादसा हुआ, उस समय दो दर्जन से ज्यादा सैन्यकर्मी ढाबे में भोजन कर रहे थे। कहा जा रहा है कि अन्य लोगों के साथ सैन्यकर्मी भी मलबे में दब गए थे। 

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में रविवार को चार मंजिला इमारत के ढहने से सेना के एक जवान सहित कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। नाहन-कुमारहट्टी मार्ग पर बनी यह इमारत भारी बारिश के चलते ढह गई। इसमें एक रेस्तरां भी था। सोलन के उपायुक्त के सी चमन ने बताया कि इस हादसे में सेना के एक जवान और एक आम व्यक्ति की मौत हो गई। 

घटनास्थल पर मौजूद चमन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस हादसे में 37 लोग फंस गए और अब तक कुल 23 लोगों को बचा लिया गया है। मलबे से दो शव भी बरामद हुए हैं। बचाए गए लोग बुरी तरह घायल हैं और उन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में अभी भी 12 अन्य लोग फंसे हुए हैं। घायलों में सेना के 18 जवान शामिल हैं। 

उपायुक्त ने बताया कि सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से राहत अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा के पंचकूला से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे के शिकार हुए सेना के जवान और उनके परिजन संभवत: वहां खाना खाने के लिए रुके थे। 
 

Web Title: Himachal Solan Building collapse: two people died, 23 rescued, CM Jai ram Thakur promises for inquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे