हिमाचल प्रदेश का टूरिस्ट स्पॉट मनाली भारी वर्षा और अचानक आई बाढ़ से हुआ तबाह

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 12, 2023 11:58 AM2023-07-12T11:58:36+5:302023-07-12T12:03:23+5:30

हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बारिश, अचानक आने वाले बाढ़ और भूस्खलन के कारण देश के जानेमाने टूरिस्ट स्पॉट मनाली में भारी नुकसान पहुंचा है।

Himachal Pradesh's tourist spot Manali devastated by heavy rains and flash floods | हिमाचल प्रदेश का टूरिस्ट स्पॉट मनाली भारी वर्षा और अचानक आई बाढ़ से हुआ तबाह

हिमाचल प्रदेश का टूरिस्ट स्पॉट मनाली भारी वर्षा और अचानक आई बाढ़ से हुआ तबाह

Highlightsहिमाचल में हो रही भारी बारिश, अचानक बाढ़ और भूस्खलन से मनाली में भारी नुकसान पहुंचा हैअचानक आई बाढ़ से राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे प्रभावित इलाकों में लोग फंसे गये हैंमूसलाधार वर्षा के कारण नेट कनेक्टिविटी, बिजली और पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है

मनाली:हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बारिश, अचानक आने वाले बाढ़ और भूस्खलन के कारण देश के जानेमाने टूरिस्ट स्पॉट मनाली में भारी नुकसान पहुंचा है। मौजूदा हालात की जानकारी देते हुए हिमाचल सरकार के मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि अचानक आई बाढ़ से राष्ट्रीय राजमार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और प्रभावित इलाकों में पानी एवं बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

मंत्री नेगी ने कहा, "मूसलाधार वर्षा के कारण मनाली अचानक आने वाले भयानक बाढ़ की चपेट में घिर गया, जिसके कारण बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। मनाली में घर, जमीन और बगीचे पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और अचानक आई बाढ़ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल से सटा लिंक रोड भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। कोई रास्ता नहीं बचा है। नेट कनेक्टिविटी, बिजली और पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है और हम मनाली में फंसे हुए पर्यटकों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर रहे हैं।''

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मनाली में मौजूद पर्यटक लगातार हो रही बारिश के कारण बेहाल हैं। इलाके में बाढ़ के कारण इंटरनेट सेवाएं और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। इस संबंध में पंजाब के लुधियाना से आने वाली पर्यटक नेहा ने कहा, "हम घर जाना चाहते हैं। हमें रविवार को लौटने का कार्यक्रम था लेकिन बाढ़ के कारण हम फंस गए हैं।"

वहीं एक अन्य पर्यटक संजीव अरोड़ा ने कहा कि वे पिछले दो दिनों से वापस जाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन भारी बारिश के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम 5 जुलाई से यहां मनाली में हैं। मुख्य ट्रैक क्षतिग्रस्त है। हम पिछले दो दिनों से वापस जाने की कोशिश कर रहे हैं। इंटरनेट सेवाएं और बिजली आपूर्ति बाधित है।"

इस बीच हालात के बारे में हिमाचल मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि कसोल इलाके में फंसे लगभग 2000 लोगों को प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

हिमाचल सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "अब तक कुल्लू जिले के कसोल क्षेत्र में फंसे 2000 लोगों को निकाला जा चुका है। रास्ते में डनखरा नामक स्थान पर भारी भूस्खलन हुआ है और कसोल-भुंतर सड़क को साफ करने के लिए एक पोकलेन और दो मशीनें चौबीसों घंटे तैनात की गई हैं। जिला प्रशासन की एक टीम कसोल पहुंच गई है। अब तक मनाली से 2200 से अधिक वाहन कुल्लू से गुजर चुके हैं और रामशिला चौक पर उन्हें भोजन वितरित किया जा रहा है। स्थिति पर खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।"

Web Title: Himachal Pradesh's tourist spot Manali devastated by heavy rains and flash floods

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे