Himachal Pradesh: लोकसभा चुनावों तक सुखविंदर सिंह सुक्खू CM पद पर रहेंगे, आज होगा बागी विधायकों का भविष्य तय

By आकाश चौरसिया | Published: February 29, 2024 10:36 AM2024-02-29T10:36:02+5:302024-02-29T11:41:02+5:30

राज्य में राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री सुक्खू ने सभी विधायकों को ब्रेकफास्ट बैठक में बुलाया। इसके अलावा बीते बुधवार को हुई पर्यवेक्षकों की बैठक में ये भी फैसला लिया गया था कि मौजूदा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ही पद पर लोकसभा चुनाव पर रहेंगे।

Himachal Pradesh Sukhwinder Singh Sukhu will remain CM till Lok Sabha elections future of rebel MLAs will be decid today | Himachal Pradesh: लोकसभा चुनावों तक सुखविंदर सिंह सुक्खू CM पद पर रहेंगे, आज होगा बागी विधायकों का भविष्य तय

फाइल फोटो

Highlightsराजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री सुक्खू ने सभी विधायकों को ब्रेकफास्ट बैठक में बुलायाइसके अलावा बुधवार को पर्यवेक्षकों की बैठक में एकमत से हुआ फैसलासुखविंदर सिंह सुक्खू ही सीएम पद पर रहेंगे

Himachal Pradesh: राज्य में राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री सुक्खू ने सभी विधायकों को ब्रेकफास्ट बैठक में बुलाया। इस बैठक से पहले बीते बुधवार को हुई सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पर्यवेक्षकों की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया कि अभी सीएम पद पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ही रहेंगे। इसके अलावा खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने इस्तीफे देने वाले और बागी विधायकों का नेतृत्व करने वाले मौजूदा कबीना मंत्री विक्रमादित्य सिंह को अपना छोटा भाई बताया। उन्होंने कहा कि जो भी बातें रह रही हैं, उन्हें जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा। 

दूसरी तरफ आज बैठक में आए एक विधायक आशीष बुटेल ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण बैठक है, देखते हैं क्या होता है"। बैठक इसलिए भी काफी अहम हो गई है क्योंकि राज्यसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की और आज उनकी सदस्यता पर स्पीकर अपना फैसला दे सकते हैं। 

हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह बब्लू ने बैठक में जाने से पहले कहा, "सीएम ने सभी को नाश्ते पर बुलाया है। देखते हैं क्या चर्चा होती है और उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें कल रात संदेश मिला। हमारी सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जारी रहेगी।"

 

दूसरी तरफ नेतृत्व परिवर्तन की मांग करे रहे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह के घर के बाहर उनके समर्थक भी इकट्ठा हो गए हैं। पिछले दिनों विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू सरकार से इस्तीफा देने का प्रस्ताव सुबह दिया, लेकिन शाम को पर्यवेक्षकों और राज्य के प्रभारी के साथ हुई बैठक के बाद इस्तीफा वापस ले लिया।

Web Title: Himachal Pradesh Sukhwinder Singh Sukhu will remain CM till Lok Sabha elections future of rebel MLAs will be decid today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे