हिमाचल प्रदेश सरकार ने 18 से 44 वर्ष के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण करने की घोषणा की
By भाषा | Updated: April 23, 2021 00:25 IST2021-04-23T00:25:00+5:302021-04-23T00:25:00+5:30

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 18 से 44 वर्ष के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण करने की घोषणा की
शिमला, 22 अप्रैल हिमाचल प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह एक मई से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा कि आम जनता के कल्याण को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। हालांकि, इससे सरकारी खजाने पर भारी बोझ पड़ेगा।
मंत्री ने कहा कि नि:शुल्क टीकाकरण सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध कराया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।