हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, सरकारी आवास में क्वारंटीन

By स्वाति सिंह | Published: October 12, 2020 02:47 PM2020-10-12T14:47:39+5:302020-10-12T14:47:39+5:30

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 246 पहुंच गई है जबकि इस महामारी के 164 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 17,409 हो गई है।

Himachal Pradesh CM Jairam Thakur Corona positive, quarantine in government housing | हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, सरकारी आवास में क्वारंटीन

हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, सरकारी आवास में क्वारंटीन

Highlightsहिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी बात की जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद ट्वीट करके दी।

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी बात की जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद ट्वीट करके दी। बीते एक हफ्ते से शिमला स्थित अपने सरकारी आवास में सीएम जयराम ठाकुर क्वारनटीन थे। उन्होंने लक्षण दिखने के बाद आज ही कोरोना टेस्ट करवाया था।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 246 पहुंच गई है जबकि इस महामारी के 164 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 17,409 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार शिमला और हमीरपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अनुसार इस वायरस से 190 और लोग स्वस्थ हुए जिसके बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 14,451 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 22 लोग राज्य के बाहर चले गये है। राज्य में इस समय 2,687 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

Web Title: Himachal Pradesh CM Jairam Thakur Corona positive, quarantine in government housing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे