Himachal Pradesh: सुक्खू सरकार पर छाये संकट के बादल, भाजपा नेता जयराम ठाकुर की अगुवाई में विधायकों ने की राज्यपाल से मुलाकात, कांग्रेस में मची हलचल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 28, 2024 10:22 AM2024-02-28T10:22:11+5:302024-02-28T10:25:40+5:30

राज्यसभा चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में सत्ता पर काबिज मुख्यमंत्री सुखदेव सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल छा गये हैं।

Himachal Pradesh: Clouds of crisis loom over Sukhu government, MLAs under the leadership of BJP leader Jairam Thakur met the Governor, created a stir in Congress | Himachal Pradesh: सुक्खू सरकार पर छाये संकट के बादल, भाजपा नेता जयराम ठाकुर की अगुवाई में विधायकों ने की राज्यपाल से मुलाकात, कांग्रेस में मची हलचल

फाइल फोटो

Highlightsहिमाचल प्रदेश में सुखदेव सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल छा गये हैंकयास लग रहा है कि राज्यसभा चुनाव में बड़े झटके के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार खतरे में हैभाजपा नेता जयराम ठाकुर ने विधायकों के साथ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की

शिमला: राज्यसभा चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में सत्ता पर काबिज मुख्यमंत्री सुखदेव सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल छा गये हैं। बताया जा रहा है कि सूबे के विपक्षी नेता जयराम ठाकुर ने भाजपा विधायकों के साथ बुधवार को राजभवन जाकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की।

इस बीच सियासी गलियारों में कयास लग रहे हैं कि राज्यसभा चुनाव में बड़े झटके के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार खतरे में है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार जयराम ठाकुर ने भाजपा विधायकों की बैठक के बाद कहा, ''विधानसभा में जो कुछ हुआ, उसके बारे में हमने राज्यपाल को सूचित कर दिया है।'' जब हमने वित्तीय विधेयक के दौरान मत विभाजन की मांग की तो स्पीकर ने हमारे अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था और सदन को दो बार स्थगित किया था। हमारे विधायकों के प्रति मार्शलों का आचरण अस्वीकार्य है।"

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आशंका जताई है कि स्पीकर कुछ भाजपा विधायकों के साथ कांग्रेस के उन विधायकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर सकते हैं, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी।

ठाकुर ने कहा, "हमें डर है कि विधानसभा अध्यक्ष भाजपा विधायकों के साथ-साथ कुछ कांग्रेस विधायकों को भी निलंबित कर सकते हैं, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन किया था। राज्यसभा चुनाव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सूबे में कांग्रेस सरकार को अब सत्ता में बने रहने का कोई वैधानिक अधिकार नहीं है।"

मालूम हो कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा को सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के हंगामे के बीच मंगलवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार मत विभाजन से भाग रही है क्योंकि वह अपना बहुमत खो चुकी है।

इस बीच, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायकों को एकजुट रखने में विफल रहे क्योंकि कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की, जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिमाचल संकट को कम करने के लिए दो वरिष्ठ नेताओं भूपिंदर सिंह हुड्डा और डीके शिवकुमार को शिमाल भेजा है।

68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के 40 विधायक हैं, जबकि भाजपा के 25 विधायक हैं। भाजपा उम्मीदवार के लिए मतदान करने वाले छह कांग्रेस विधायकों ने जाहिर तौर पर विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के लिए मंच तैयार कर दिया है।

Web Title: Himachal Pradesh: Clouds of crisis loom over Sukhu government, MLAs under the leadership of BJP leader Jairam Thakur met the Governor, created a stir in Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे