हिमाचल प्रदेशः 40 फीट नीचे नदी में गिरी बस, नौ लोगों की मौत और 25 घायल

By भाषा | Published: November 25, 2018 08:36 PM2018-11-25T20:36:37+5:302018-11-25T20:36:37+5:30

सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि राजधानी शिमला से 168 किलोमीटर दक्षिण जिले के खाद्री गांव के निकट शाम साढे चार बजे यह हादसा हुआ।

Himachal Pradesh: 9 persons died after a private bus fell in a gorge near Dadahu in Sirmaur | हिमाचल प्रदेशः 40 फीट नीचे नदी में गिरी बस, नौ लोगों की मौत और 25 घायल

हिमाचल प्रदेशः 40 फीट नीचे नदी में गिरी बस, नौ लोगों की मौत और 25 घायल

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शनिवार को एक तेज गति से आ रही बस के एक पुल से नदी में गिर जाने की घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 25 अन्य घायल हो गए हैं। सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि राजधानी शिमला से 168 किलोमीटर दक्षिण जिले के खाद्री गांव के निकट शाम साढे चार बजे यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि बस नाहन जा रही थी कि इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पुल के घेरे को तोड़ती हुई 40 फीट नीचे नदी में गिर गयी। ठाकुर ने बताया कि तीन महिलाओं समेत चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल 25 अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा चालक की लापरवाही का नतीजा लगता है क्योंकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुल पार करते समय बस तेज गति से चल रही थी।

Web Title: Himachal Pradesh: 9 persons died after a private bus fell in a gorge near Dadahu in Sirmaur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे