हिमाचल में 11 बजे तक केवल 17.98 प्रतिशत मतदान, मंडी में सर्वाधिक 21.92 % वोटिंग, लाहौल और स्पीति फिसड्डी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 12, 2022 01:24 PM2022-11-12T13:24:56+5:302022-11-12T13:33:44+5:30

बिलासपुर में 13.84 प्रतिशत, चंबा में 12.07 प्रतिशत, हमीरपुर में 19.40 प्रतिशत, कांगड़ा में 15.49 प्रतिशत, किन्नौर में 20 प्रतिशत, कुल्लू में 14.54 प्रतिशत, मंडी में 21.92 प्रतिशत मतदान हुआ।

Himachal election Only 17.98 percent voting till 11 am highest 21.92 per voting in Mandi | हिमाचल में 11 बजे तक केवल 17.98 प्रतिशत मतदान, मंडी में सर्वाधिक 21.92 % वोटिंग, लाहौल और स्पीति फिसड्डी

हिमाचल में 11 बजे तक केवल 17.98 प्रतिशत मतदान, मंडी में सर्वाधिक 21.92 % वोटिंग, लाहौल और स्पीति फिसड्डी

Highlights मतदान के लिए कुल 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदाताओं की कुल संख्या में से 27,37,845 महिलाएं, 28,54,945 पुरुष हैं।कुल 412 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 24 है।

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। राज्य में सुबह 11 बजे तक केवल 17.98 प्रतिशत मतदान हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, मंडी में सर्वाधिक 21.92 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि लाहौल और स्पीति में सबसे कम 5 प्रतिशत मतदान हुआ।

बिलासपुर में 13.84 प्रतिशत, चंबा में 12.07 प्रतिशत, हमीरपुर में 19.40 प्रतिशत, कांगड़ा में 15.49 प्रतिशत, किन्नौर में 20 प्रतिशत, कुल्लू में 14.54 प्रतिशत, मंडी में 21.92 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि शिमला में यह 17.73 प्रतिशत, सिरमौर में 21.66 प्रतिशत, सोलन में 20.28 प्रतिशत और ऊना में 19.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 

गौरतलब है कि मतदान के पहले घंटे में (सुबह 9 बजे तक) 5.02% मतदान दर्ज किया गया था। लाहौल और स्पीति में 1.56% जबकि सिरमौर में 6.26% मतदान हुआ था।

नई राज्य सरकार चुनने के लिए राज्य भर के मतदाता शनिवार को मतदान केंद्रों के बाहर कतार में लगे रहे। राज्य में 55,92,828 मतदाता 412 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला करेंगे। मतदाताओं की कुल संख्या में से 27,37,845 महिलाएं, 28,54,945 पुरुष हैं जबकि 38 तीसरे लिंग के हैं। इस बार महिला उम्मीदवारों का प्रतिनिधित्व 24 है।

चुनाव आयोग के अनुसार, आज के मतदान के लिए कुल 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 1,625 मतदान केंद्र हैं जबकि लाहौल-स्पीति जिले में सबसे कम 92 मतदान केंद्र हैं।

 

Web Title: Himachal election Only 17.98 percent voting till 11 am highest 21.92 per voting in Mandi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे