मध्य प्रदेश में हिजाब पर लगेगी पाबंदी, बोले MP के स्कूल शिक्षा मंत्री- यह स्कूल के यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं है

By अनिल शर्मा | Published: February 8, 2022 04:13 PM2022-02-08T16:13:39+5:302022-02-08T16:27:01+5:30

 स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि ड्रेस कोड को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। मीडिया के एक वर्ग से बात करते हुए, परमार ने मंगलवार को कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग स्कूल के यूनिफॉर्म से संबंधित मुद्दों की जांच करेगा।

Hijab will be banned in Madhya Pradesh School Education Minister said amid hearing on Hijab controversy | मध्य प्रदेश में हिजाब पर लगेगी पाबंदी, बोले MP के स्कूल शिक्षा मंत्री- यह स्कूल के यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं है

मध्य प्रदेश में हिजाब पर लगेगी पाबंदी, बोले MP के स्कूल शिक्षा मंत्री- यह स्कूल के यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं है

Highlightsड्रेस कोड को सख्ती से लागू किया जाना चाहिएः एमपी के स्कूल सिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमारपरमार ने कहा कि स्कूल यूनिफॉर्म से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश जल्द जारी किए जाएंगेम्ध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिजाब स्कूल के यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं है

भोपालः कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के बीच मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि हिजाब स्कूल यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भी हिजाब पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। परमार का यह बयान तब आया है जब कर्नाटक के उडुपी के महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर विवाद की हाईकोर्ट में सुनावई हो रही है। 

ड्रेस कोड को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए

 स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि ड्रेस कोड को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। मीडिया के एक वर्ग से बात करते हुए, परमार ने मंगलवार को कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग स्कूल के यूनिफॉर्म से संबंधित मुद्दों की जांच करेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या मध्य प्रदेश में हिजाब पर प्रतिबंध होगा, मंत्री ने जवाब दिया कि यह स्कूल के यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं है। इसलिए इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

स्कूल यूनिफॉर्म से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए जाएंगे

स्कूली शिक्षा मंत्री ने इस बाबत आगे कहा कि स्कूली शिक्षा को योजनाबद्ध तरीके से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। बकौल परमार- “ऐसी परंपराओं का पालन घर पर ही किया जाना चाहिए। हम स्कूली शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाकर मामले की जांच कराएंगे। विभाग स्कूलों में ड्रेस कोड पर काम कर रहा है ताकि छात्र अनुशासित रहें। स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र के लिए जल्द ही स्कूल यूनिफॉर्म से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए जाएंगे।''

Web Title: Hijab will be banned in Madhya Pradesh School Education Minister said amid hearing on Hijab controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे