हाईटेंशन तार क्रेन से टकराया, एक मजदूर की मौत

By भाषा | Published: January 19, 2021 01:17 AM2021-01-19T01:17:08+5:302021-01-19T01:17:08+5:30

High-tension collides with wire crane, one worker dies | हाईटेंशन तार क्रेन से टकराया, एक मजदूर की मौत

हाईटेंशन तार क्रेन से टकराया, एक मजदूर की मौत

नोएडा, 18 जनवरी नोएडा में एक एलिवेटेड रोड निर्माण के दौरान एक क्रेन बिजली के हाईटेंशन तार से टकरा गई जिससे क्रेन में सवार एक मजदूर झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा भंगेल पुलिस चौकी के पास सोमवार शाम को हुआ।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली फेस-2 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना फेस- 2 की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि भंगेल गांव के पास निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड का कार्य चल रहा है। भंगेल के पास सोमवार शाम को पूर्णिया बिहार निवासी दानिश निर्माण कार्य में लगे थे। तभी सड़क के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार उनकी क्रेन से टकरा गया।

चौहान के मुताबिक इस घटना में दानिश की मौत हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High-tension collides with wire crane, one worker dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे