भारत में निर्मित टीके की उच्च मांग उसकी विश्वसनीयता का साक्ष्य: रविशंकर

By भाषा | Updated: February 25, 2021 00:55 IST2021-02-25T00:55:19+5:302021-02-25T00:55:19+5:30

High demand for vaccines manufactured in India is evidence of its reliability: Ravi Shankar | भारत में निर्मित टीके की उच्च मांग उसकी विश्वसनीयता का साक्ष्य: रविशंकर

भारत में निर्मित टीके की उच्च मांग उसकी विश्वसनीयता का साक्ष्य: रविशंकर

नयी दिल्ली, 24 फरवरी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि भारत में निर्मित टीके की उच्च मांग इसकी विश्वसनीयता का सुबूत है।

उन्होंने कहा कि तमाम देशों में इसकी मांग है और कई देशों में टीके की खेप भेजी गई है।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद भारत में बने टीकों की विश्वसनीयता से जुड़े सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘‘जहां तक विश्वसनीयता की बात है तो यह टीके दर्जनों देशों में जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई देशों को निशुल्क टीके मुहैया कराए गए हैं जबकि कई अन्य देशों में लोग इनकी मांग कर रहे हैं।’’

प्रसाद ने कहा, यहां तक कि टीकों को लातिन अमेरिकी देशों को भी भेजा जा रहा है।

उन्होंने कहा, ''यह आत्मनिर्भर भारत अभियान की कामयाबी का एक उदाहरण है और हमें इसकी प्रशंसा करनी चाहिए कि भारतीय उत्पाद वैश्विक स्तर पर स्थान प्राप्त कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High demand for vaccines manufactured in India is evidence of its reliability: Ravi Shankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे