दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हाईकोर्ट, जिला अदालतों में 23 अप्रैल तक डिजिटल सुनवाई

By भाषा | Published: April 8, 2021 09:48 PM2021-04-08T21:48:04+5:302021-04-08T21:48:04+5:30

High court in view of increasing cases of Kovid-19 in Delhi, digital hearing till 23 April in district courts | दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हाईकोर्ट, जिला अदालतों में 23 अप्रैल तक डिजिटल सुनवाई

दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हाईकोर्ट, जिला अदालतों में 23 अप्रैल तक डिजिटल सुनवाई

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को फैसला किया कि नौ अप्रैल से 23 अप्रैल तक वह मामलों की सुनवाई वह “सिर्फ डिजिटल तरीके से करेगा।”

दिल्ली उच्च न्यायालय के महा पंजीयक मनोज जैन द्वारा जारी कार्यालयी आदेश में कहा गया है कि संयुक्त रजिस्ट्रार (न्यायिक) की सभी अदालतें भी इस अवधि के दौरान कार्यवाही का संचालन डिजिटल तरीकों से करेंगी।

आदेश में कहा गया कि दिल्ली उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ द्वारा यह फैसला लिया गया।

इसमें यह भी कहा गया कि संयुक्त रजिस्ट्रार (न्यायिक) की अदालतों द्वारा पक्षों और/या उनके वकीलों के पेश नहीं हो पाने की स्थिति में कोई विपरीत आदेश पारित नहीं किया जाएगा और जिन मामलों में उपरोक्त अदालतों में साक्ष्य दर्ज किये जाने हैं उन्हें टाल दिया जाए।

पूर्ण पीठ ने निचली अदालतों के संदर्भ में भी ऐसा ही निर्देश पारित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High court in view of increasing cases of Kovid-19 in Delhi, digital hearing till 23 April in district courts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे