दि्ल्ली में ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर उच्च न्यायालय ने जतायी कड़ी आपत्ति

By भाषा | Updated: April 26, 2021 18:17 IST2021-04-26T18:17:51+5:302021-04-26T18:17:51+5:30

High court expresses strong objection to black marketing of oxygen in Delhi | दि्ल्ली में ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर उच्च न्यायालय ने जतायी कड़ी आपत्ति

दि्ल्ली में ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर उच्च न्यायालय ने जतायी कड़ी आपत्ति

नयी दि्लली, 26 अप्रैल दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आम आदमी पार्टी सरकार को इसमें लिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा कि गैस सिलेंडरों का वितरण करना ''आपका काम'' है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली में कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार लोगों के उपचार के लिये एक लाख रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से ऑक्सीजन बेची जा रही है।

उच्च न्यायालय ने कहा कि ''दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडरों का वितरण एक बड़ा मुद्दा है।''

अदालत ने एक वरिष्ठ अधिवक्ता की बात का जिक्र किया, जिन्होंने न्यायाधीश को व्यक्तिगत रूप से बताया कि लोग एक लाख रुपये तक में ऑक्सीजन सिलेंडर मांग रहे हैं।

न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने दिल्ली में विभिन्न अस्पतालों में बढ़ते ऑक्सीजन संकट के मुद्दे पर साढ़े तीन घंटे तक चली सुनवाई के दौरान कहा, ''ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण आपकी (दिल्ली सरकार की) जिम्मेदारी है। आपके पास शक्तियां हैं, उनका इस्तेमाल कीजिये। यदि कोई कालाबाजारी में लिप्त है, तो उसके विरूद्ध कार्रवाई कीजिये। उन्हें ये काम बंद करना चाहिये। उन्हें हमारे सामने लाइए, हम कार्रवाई करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High court expresses strong objection to black marketing of oxygen in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे