उच्च न्यायालय ने कोलकाता में मारे गए 'कुख्यात बदमाश' का दोबारा पोस्टमार्टम करने को कहा

By भाषा | Updated: June 22, 2021 00:16 IST2021-06-22T00:16:23+5:302021-06-22T00:16:23+5:30

High Court asks for re-post-mortem of 'notorious crook' killed in Kolkata | उच्च न्यायालय ने कोलकाता में मारे गए 'कुख्यात बदमाश' का दोबारा पोस्टमार्टम करने को कहा

उच्च न्यायालय ने कोलकाता में मारे गए 'कुख्यात बदमाश' का दोबारा पोस्टमार्टम करने को कहा

चंडीगढ़, 21 जून पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने सोमवार को पीजीआईएमईआर को निर्देश दिया कि वह हाल ही में कोलकाता पुलिस के हाथों वहां मारे गए कथित कुख्यात बदमाश जयपाल सिंह भुल्लर का दोबारा पोस्टमार्टम करे।

न्यायमूर्ति अवनीश झिंगन ने पीजीआईएमईआर को दोबारा होने वाले पोस्टमार्टम की निगरानी के वास्ते एक बोर्ड गठित करने को भी कहा। साथ ही कहा कि दूसरी बार पोस्टमार्टम या तो चंडीगढ़ में स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में या फिर दिल्ली के एम्स या किसी अन्य स्वतंत्र चिकित्सा संस्थान में किया जाए।

भुल्लर के पिता भूपिंदर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने दूसरी बार पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया और पीजीआईएमईआर से भुल्लर के शरीर पर जख्मों के सटीक ब्यौरे का पता लगाने को भी कहा।

लुधियाना में अनाज मंडी के पास दो पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में आरोपी भुल्लर और उसके साथी जसप्रीत सिंह को कोलकाता पुलिस ने नौ जून को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। पंजाब पुलिस की तरफ से सूचना उपलब्ध कराए जाने के बाद कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल ने इस अभियान को अंजाम दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High Court asks for re-post-mortem of 'notorious crook' killed in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे