एक बाइक पर सवार चार तस्करों से 13 लाख की हेरोइन जब्त

By भाषा | Updated: December 19, 2021 21:19 IST2021-12-19T21:19:03+5:302021-12-19T21:19:03+5:30

Heroin worth 13 lakhs seized from four smugglers riding a bike | एक बाइक पर सवार चार तस्करों से 13 लाख की हेरोइन जब्त

एक बाइक पर सवार चार तस्करों से 13 लाख की हेरोइन जब्त

जयपुर, 19 दिसंबर राजस्थान के हनुमानगढ जिले के संगरिया थाना इलाके में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बाइक पर सवार चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 130 ग्राम हेरोइन बरामद किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि पुलिस दल ने नाकाबंदी के दौरान संगरिया-हनुमानगढ़ रोड पर माणकसर बस स्टैंड के पास एक बाइक पर सवार चार तस्करों निहाल सिंह (26), हरविंदर सिंह उर्फ काका (24), बूटा सिंह (36) एवं सुखविंदर सिंह उर्फ काला (33) को अवैध मादक पदार्थ 130 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 13 लाख रुपए है । उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heroin worth 13 lakhs seized from four smugglers riding a bike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे