मुंद्रा बंदरगाह से हेरोइन बरामद, प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन को लेकर जांच शुरू की

By भाषा | Published: September 21, 2021 09:31 PM2021-09-21T21:31:05+5:302021-09-21T21:31:05+5:30

Heroin recovered from Mundra port, Enforcement Directorate begins money laundering probe | मुंद्रा बंदरगाह से हेरोइन बरामद, प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन को लेकर जांच शुरू की

मुंद्रा बंदरगाह से हेरोइन बरामद, प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन को लेकर जांच शुरू की

नयी दिल्ली, 21 सितंबर गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से दो कंटेनरों में रखी करीब 3,000 किलोग्राम हेरोइन जब्त किए जाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन की जांच शुरू की है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को इस आशय की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय एजेंसी हाल ही में हुई रिकॉर्ड जब्ती के मामले का अध्ययन कर रही है और पीएमएलए के तहत प्रक्रिया आगे बढ़ा रही है।

एजेंसी ने मादक पदार्थ की जब्त के संबंध में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा दर्ज की गयी शिकायत की प्रति भी मांगी है।

यह मामला केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आने वाली कानून प्रवर्तन एजेंसी डीआरआई से जुड़ा हुआ है। एजेंसी ने 15 सितंबर को गुजरात के कच्छ जिले में स्थित मुंद्रा बंदरगाह से कुल 2,988.21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की जिसका उत्पादन अफगानिस्तान में हुआ था।

अधिकारियों ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 21,000 करोड़ रुपये आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलोग्राम हेरोइन की कीमत 5 से 7 करोड़ रुपये तक है।

बताया जा रहा है कि यह भारत में अभी तक हेरोइन की सबसे बड़ी जब्ती है और वैश्विक स्तर पर भी यह बहुत बड़ी जब्ती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heroin recovered from Mundra port, Enforcement Directorate begins money laundering probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे