मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के ईडी दफ्तर पहुंचे, शहर में 1500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात, जाने से पहले उठाए ये सवाल

By अनिल शर्मा | Published: November 17, 2022 12:02 PM2022-11-17T12:02:57+5:302022-11-17T13:33:00+5:30

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 'मैं सीएम हूं जिस प्रकार से तलब करने का कार्रवाई चल रही है, लग रहा है कि हम देश छोड़कर भागने वाले लोग हैं।' 

Hemant Soren appearing before ED The way we are being summoned it seems we are about to flee country | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के ईडी दफ्तर पहुंचे, शहर में 1500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात, जाने से पहले उठाए ये सवाल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के ईडी दफ्तर पहुंचे, शहर में 1500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात, जाने से पहले उठाए ये सवाल

Highlightsमेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं वो कहीं से संभव प्रतीत नहीं होतेः हेमंत सोरेनहेमंत सोरेन के भाई ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं और हेमंत सोरेन ही रहेंगे।सीएम की ईडी के सामने पेशी को लेकर शहर में 1500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है।

झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंच चुके हैं। ईडी के समक्ष पेश होने से पहले सोरेन ने मीडिया और अपने समर्थकों को संबोधित किया और कहा कि खनन पट्टे संबंधी मामले में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं। बकौल हेमंत सोरेन, 'मैं सीएम हूं जिस प्रकार से तलब करने का कार्रवाई चल रही है, लग रहा है कि हम देश छोड़कर भागने वाले लोग हैं।' 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोरेन को राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके मद्देनजर शहर में 1500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। बैरिकेड्स भी यथासंभव जगहों पर लगाए हैं। एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते भी तैयार किए हैं।

सोरेन ने समन जारी किए जाने को लेकर कहा कि जब से एजेंसी जांच कर रही है, जो आरोप लगे हैं वो कहीं से संभव प्रतीत नहीं होते। कहीं न कहीं एजेंसियों को जांच करने के बाद भी कोई ठोस निर्णय या ठोस आरोप लगाना चाहिए। उन्होंने कहा, आज मुझे ईडी के दफ्तर में जाना है। राज्य में अवैध खनन की जांच ईडी कर रही है। उस संदर्भ में मुझे तलब किया है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि इस संबंध में मैंने एक पत्र ईडी को भेजा है कि किस प्रकार से 1000 करोड़ के घोटाले का जो जिक्र साहेबगंज जिले से आया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है। सोरेन ने कहा कि ईडी ने कहा है कि उसने राज्य में अब तक 1,000 करोड़ रुपये के अवैध खनन से संबंधित अपराध का ‘पता’ लगाया है। अगर हम खानों और खनिजों से सालाना राजस्व की गणना करें, तो यह 1000 करोड़ रुपये तक नहीं पहुंचेगा। मैं ईडी कार्यालय जा रहा हूं और यह देखना चाहता हूं कि वे उस आंकड़े पर कैसे पहुंचे।’’

ईडी के समन को लेकर मुख्यमंत्री के भाई झामुमो विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि हम इसे परेशानी नहीं मानते हैं, आज हेमंत सोरेन एजेंसी(ED) के समक्ष अपनी सफाई देने गए हैं.....मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं और हेमंत सोरेन ही रहेंगे। नेतृत्व परिवर्तन की जब बारी आएगी तब पार्टी उसपर विचार करेगी।

उधर हेमंत सोरेन के ईडी दफ्तर जाने से पहले  झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता रांची में सीएम आवास के बाहर इकट्ठा हुए। वहीं शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राहुल सिन्हा, डीसी, रांची ने कहा, "शहर में 1500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। बैरिकेड्स भी यथासंभव जगहों पर लगाए हैं। एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते भी तैयार किए हैं।

Web Title: Hemant Soren appearing before ED The way we are being summoned it seems we are about to flee country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे