अदालत एवं निर्वाचन आयोग के आदेशों की अवमानना कर रही है हेमंत सरकार : बाबूलाल मरांडी

By भाषा | Updated: December 11, 2021 00:25 IST2021-12-11T00:25:24+5:302021-12-11T00:25:24+5:30

Hemant government is contemplating the orders of court and election commission: Babulal Marandi | अदालत एवं निर्वाचन आयोग के आदेशों की अवमानना कर रही है हेमंत सरकार : बाबूलाल मरांडी

अदालत एवं निर्वाचन आयोग के आदेशों की अवमानना कर रही है हेमंत सरकार : बाबूलाल मरांडी

रांची, 10 दिसंबर झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर अदालत एवं निर्वाचन आयोग की अवमानना व अपमान करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि अब तक सरकार संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पुलिस निरीक्षक रूपा तिर्की के मामले में उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना की है, तो देवघर के उपायुक्त के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्वाचन आयोग के निर्देश पर भी कोई कार्रवाई नहीं की है।

मरांडी ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया, ‘‘ हेमंत सरकार, लोकतांत्रिक व्यवस्था को अपने तरीके से चलाना चाहती है। वह अपने फायदे के हिसाब से फैसले ले रही है। इतना ही नहीं राज्य सरकार संवैधानिक संस्थाओं को दरकिनार कर फैसले ले रही है। संवैधानिक संस्थाओं के आदेश पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है।’’

उन्होंने कहा कि आदिवासी महिला अधिकारी तिर्की का मामला इसका उदाहरण है जहां पर अदालत के आदेश के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। भाजपा नेता ने राज्य सरकार पर आदिवासियों का अपमान करने का भी आरोप लगाया।

उल्लेखनीय है कि अदालत ने मामले में बरहरवा के तत्कालीन डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा और बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत चार पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

मरांडी ने निर्वाचन आयोग द्वारा देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ कार्रवाई के आदेश के बावजूद कोई कदम नहीं उठाने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सरकार लगातार संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर रही है।

उन्होंने कहा कि अब तक दोनों मामलों में कार्रवाई नहीं करना संवैधानिक संस्थाओं का अपमान व अवमानना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hemant government is contemplating the orders of court and election commission: Babulal Marandi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे