मेनका गांधी के 'मुस्लिम वोटर' वाले बयान पर हेमा मालिनी की आपत्ति, कहा- 'मेरे मन में ऐसे विचार नहीं आते हैं'

By पल्लवी कुमारी | Published: April 13, 2019 02:31 PM2019-04-13T14:31:32+5:302019-04-13T14:31:32+5:30

मथुरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार हेमा मालिनी ने लोकसभा चुनाव 2019 जीतने का भी दावा किया है। उन्होंने कहा, 'मैंने अपने इलाके में बहुत अच्छा काम किया है। मुझे यकीन है कि लोग मुझे वोट देकर जरूर जिताएंगे।'

Hema Malini on Maneka Gandhi's statement on Muslim voters Lok Sabha election 2019 | मेनका गांधी के 'मुस्लिम वोटर' वाले बयान पर हेमा मालिनी की आपत्ति, कहा- 'मेरे मन में ऐसे विचार नहीं आते हैं'

मेनका गांधी और हेमा मालिनी

Highlightsहेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हैं।हेमा मालिनी इन दिनों मथुरा में प्रचार-प्रसार में जुटी हैं।

मथुरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार हेमा मालिनी ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के मुसलमानों पर दिए बयान पर टिप्पणी की है। हेमा मालिनी ने कहा, ''तीन तलाक के मामले में बहुत सारे अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं और लोग हमारे साथ आएं थे। लेकिन वो हमारा समर्थन ना भी करें तो भी हमें सबकी मदद करनी चाहिए। हमारे लिए ये मायने नहीं रखना चाहिए कि हमें कौन वोट देता है और कौन नहीं देता है। हमें सबकी मदद करनी चाहिए। इस तरह की भावनाएं मेरे अंदर नहीं है और नाही मेरे मन में ऐसे विचार आते हैं। सब लोग अलग होते हैं।''


हेमा मालिनी ने लोकसभा चुनाव जीतने का भी दावा किया है। उन्होंने कहा, 'मैंने अपने इलाके में बहुत अच्छा काम किया है। मुझे यकीन है कि लोग मुझे वोट देकर जरूर जिताएंगे। मोदी सरकार ने भी बहुत अच्छा काम किया है।'


क्या बयान दिया था मेनका गांधी ने?

मेनका गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो कह रही हैं, ''मैं जीत रही हूं लोगों की मदद.. लोगों के प्यार से मैं जीत रही हूं लेकिन अगर मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी तो मुझे बहुत अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि इतना मैं बता देती हूं कि फिर दिल खट्टा हो जाता है, फिर जब मुसलमान आता हैं काम के लिए.. फिर मैं सोचती हूं कि नहीं रहने दो क्या फर्क पड़ता है.. आखिर नौकरी एक सौदेबाजी भी तो होती है.. बात सही है कि नहीं है? ये नहीं कि है हम लोग सब महात्मा गांधी की छठी औलाद हैं कि हम लोग आएं.. केवल देते ही जाएंगे.. देते ही जाएंगे..  और इलेक्शन में मार खाते जाएंगे.. सही है बात कि नहीं सही है?'' 


बयान वायरल होने के बाद मेनका ने दी सफाई

बयान वायरल होने के बाद मेनका गांधी ने कहा है कि उनके बयान को तोड़ कर मीडिया में दिखाया गया है। ये उनका पूरा बयान नहीं था। उन्होंने कहा, मैंने एक बैठक बुलाई थी...लेकिन अगर आप मेरा बयान ध्यान से सुनेंगे तो आपको पता चलेगा कि मैंने क्या कह रही थी। 


चुनाव आयोग ने मेनका को भेजा नोटिस 

चुनाव आयोग ने मेनका गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने इस मामले संज्ञान में लेते हुए सुल्तानपुर के जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया। सुल्तानपुर के जिला मजिस्ट्रेट ने मेनका गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही  चुनाव आयोग ने एक रिपोर्ट भी मांगी है।


सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे। मतगणना 23 मई को होगी। देशभर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को होंगे।

Web Title: Hema Malini on Maneka Gandhi's statement on Muslim voters Lok Sabha election 2019



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh. Know more about Mathura Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh/mathura/