उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ (Uttarakhand Heavy Rain and Flood) के बाद बिगड़े हालातों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने बाढ़ ग्रस्त और प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया.
रविवार को हवाई दौरे पर निलके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्य के मुख्य सचिव एस एस संधु मौजूद रहे.
भारी बारिश और बाढ़ के चलते राज्य के कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इनमें गढ़वाल मण्डल के देवप्रयाग, तोताघाटी, तीनधारा, कौड़ियाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेन्द्रनगर, फकोट और चंबा ऐसे इलाके हैं जहां प्रकृति की मार सबसे ज्यादा देखने को मिली.
राज्य में भारी बारिश और बाढ के चलते कई मुख्यमार्ग ऐसे हैं जो अब भी बंद है. इन्हें या तो डाइवर्ट कर दिया गया है या फिर इनपर काम जारी है. वहीं बारिश के चलते कई इन इलाकों की कई प्रमुख सड़कें पूरी तरह बंद हो चुकी है.
बता दें कि राज्य में बीते एक सप्ताह से भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते राज्य की कई नदियां और नाले उफान पर है वहीं कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. सरकार और आपदा प्रबंधन की टीमें युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.