चक्रवात बुरेवी के निकट होने से तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी बारिश

By भाषा | Updated: December 3, 2020 13:38 IST2020-12-03T13:38:31+5:302020-12-03T13:38:31+5:30

Heavy rains in Tamil Nadu, Puducherry due to cyclone Burwi's proximity | चक्रवात बुरेवी के निकट होने से तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी बारिश

चक्रवात बुरेवी के निकट होने से तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी बारिश

चेन्नई, तीन दिसंबर चक्रवाती तूफान बुरेवी बृहस्पतिवार को पम्बन और कन्याकुमारी के बीच दक्षिणी तमिलनाडु तट से गुजरने वाला है और इसके प्रभाव के चलते बुधवार रात से ही तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि उत्तर श्रीलंका के ऊपर बना चक्रवात 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली आंधी के साथ बृहस्पतिवार को दोपहर तक पम्बन के नजदीक पहुंच जाएगा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक ट्वीट में बताया, ‘‘ इसके बाद यह पम्बन में करीब पश्चिम दक्षिण पश्चिम की तरफ दोपहर में बढ़ेगा और दक्षिण तमिलनाडु के पम्बन और कन्याकुमारी तट से होकर गुजरेगा।’’

मौसम के प्रभावों की वजह से कावेरी डेल्टा क्षेत्र में आने वाले इलाकों तिरुवरूर के कोडावसल, नागापट्टिनम, वेदारानयम, कराइकल, तिरुथुराइपोंडी और रामनाथपुरम के मुदुकुलातुर में नौ सेमी से अधिकतम 20 सेमी की बारिश बृहस्पतिवार सुबह तक हुई है।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाहने कहा, ‘‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से चक्रवात बुरेवी के मद्देनजर बातचीत की। मोदी सरकार तमिलनाडु और केरल की जनता को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। दोनों ही राज्यों में एनडीआरएफ के कई दलों को तैनात किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rains in Tamil Nadu, Puducherry due to cyclone Burwi's proximity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे