बाढ़ग्रस्त बंगाल में भारी बारिश की संभावना, बिगड़ सकते हैं हालात

By भाषा | Updated: August 4, 2021 18:01 IST2021-08-04T18:01:04+5:302021-08-04T18:01:04+5:30

Heavy rain likely in flood-hit Bengal, situation may worsen | बाढ़ग्रस्त बंगाल में भारी बारिश की संभावना, बिगड़ सकते हैं हालात

बाढ़ग्रस्त बंगाल में भारी बारिश की संभावना, बिगड़ सकते हैं हालात

कोलकाता, चार अगस्त दक्षिण बंगाल में पहले ही गंभीर बाढ़ की स्थिति और बिगड़ सकती है क्योंकि मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान जताया है। तेज बारिश और उसके बाद दामोदर घाटी निगम की बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर और हुगली समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जी के दास ने कहा, ‘‘उत्तर बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र तथा श्रीनिकेतन, डायमंड हार्बर से उत्तरपूर्वी बंगाल की खाड़ी तक मानसून की गतिविधि के कारण चार अगस्त से छह अगस्त तक पश्चिम बंगाल के गंगा के तट वाले जिलों में व्यापक बारिश की संभावना है।’’

उन्होंने उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व बर्द्धमान, पश्चिम बर्द्धमान, हावड़ा और हुगली जिलों में बृहस्पतिवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने बताया कि कोलकाता, बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम और झारग्राम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर में शुक्रवार सुबह तक बारिश जारी रहेगी और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुड़ा और पुरुलिया जिलों में शनिवार सुबह तक बारिश जारी रहेगी।

मौसम विज्ञानियों ने नदियों में जल स्तर बढ़ने और गांगेय पश्चिम बंगाल में निचले इलाकों के डूबने की भी चेतावनी दी है।

राज्य में छह जिलों में बाढ़ के कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी और तीन लाख से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से टेलीफोन पर बात की और उन्हें केंद्र से मदद का आश्वासन दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rain likely in flood-hit Bengal, situation may worsen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे